मलखे हत्याकांड में चौंकाने वाला खुलासा: 72 साल के रघुबीर ने 41 साल पहले हुई भाई की हत्या का लिया बदला
punjabkesari.in Tuesday, Dec 05, 2023 - 12:09 PM (IST)

झज्जर : हरियाणा के झज्जर के थाना बादली क्षेत्र के गांव माजरी में चार दिन पहले घर में घुस कर दंपत्ती पर हमले में बुजुर्ग मलखे सिंह की मौत हो गई थी। पुलिस ने इस मामले में आरोपी को काबू कर लिया है। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे दो दिन की रिमांड पर लिया गया है। पुलिस आरोपी से गहन पूछताछ कर रही है।
बताया जा रहा है कि 40 साल पहले आरोपी के भाई की हत्या हो गई थी। जिसका आरोप मलखे सिंह पर लगा था। इसी की रंजिश के चलते मलखे की हत्या की गई। फिलहाल पूछताछ पूरी होने के बाद स्थिति स्पष्ट होगी।
उप निरीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि माजरी गांव में मलखे सिंह की तेजधार हथियार से वार कर हत्या कर दी गई थी। मृतक की पत्नी निर्मला ने शिकायत दी कि एक दिसंबर को वह और उसके पति मलखे सिंह प्लाट में बने कमरे में सो रहे थे। रात को कमरे में एक व्यक्ति अपने हाथ में तेजधार हथियार लिए हुए घुस गया और उसके पति को तेजधार हथियार से सिर व मुंह पर चोट मारी। जब वह पति को छुड़वाने लगी तो उक्त व्यक्ति ने उसके ऊपर भी हमला कर दिया और मौके से भाग गया। उसके पति को इलाज के लिए दिल्ली के जाफरपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया। उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।
(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)