शर्मनाक: दूकान में कुरकुरे लेने गई बच्ची से दुकानदार ने की छेड़ाछाड़, बहाने से ले गया कमरे मे और फिर....

punjabkesari.in Thursday, Jan 11, 2024 - 06:43 PM (IST)

अंबाला(अमन) :  अंबाला के महेश नगर इलाके से एक मासूम बच्ची के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है।  अंबाला छावनी के महेश नगर में करियाने की दूकान चलाने वाले एक 42 साल के दुकानदार ने दूकान में कुरकुरे लेने आई चौथी क्लास की 9 साल की बच्ची को कमरे में बुला लिया और उससे छेड़ छाड़ की।  बच्ची ने घर जा के अपने परिजनों को इसकी शिकायत लगाईं पुलिस ने  आरोपी दुकानदार को आईपीसी की विभिन्न धारओं के तहत गिरफ्तार कर लिया है।  

 महेशनगर में एक करियाने की दूकान चलाने वाले 42 वर्षीय व्यक्ति ने एक 9 मासूम बच्ची के साथ छेड़ छाड़ की।  दरअसल चौथी कक्षा में पढ़ने वाली 9 साल की मासूम अपने लिए कुरकुरे लेने पड़ोस की करियाने  की दूकान में गई थी।  दुकानदार विजय कुमार ने बच्ची को देखकर उसे कहा की तुम कितनी प्यारी और उसे कमरे में ले गया जहाँ उसने उसके साथ छेड़खानी की।  बच्ची ने घर आ कर सारी वारदात अपने घर वालों को बताई जिसके बाद, बच्ची के पिता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज करके विजय कुमार को गिरफ्तार कर लिया।  बच्ची के साथ छेड़ छाड़ का मामला गंभीर था लिहाजा महेश नगर पुलिस ने बिना देरी किये मामले को गंभीरता से लिया और आरोपी विजय कुमार के खिलाफ 10 पोक्सो एक्ट और आईपीसी की धारा 342 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी विजय कुमार को गिरफ्तार करके आगामी कार्यवाई शुरू कर दी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static