हांसी में गंभीर सड़क हादसा, दवाई लेने जा रही सास-बहू की दर्दनाक मौत

punjabkesari.in Wednesday, May 21, 2025 - 10:08 PM (IST)

हांसी (संदीप सैनी) : हांसी में बुधवार दोपहर को दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जिसमें हिसार दवाई लेने के लिए आ रहे परिवार की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई और गाड़ी में सवार दो महिलाओं की मौत हो गई। दुर्घटना सड़क के किनारे लगी बांस की रेलिंग के साथ हुई। मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार परिवार सिवानी बोलान का रहने वाला है, जो कि गुरुग्राम में किराए के मकान पर रहता था। बुधवार को हिसार के निजी अस्पताल से दवाई लेने के लिए जा रहे थे कि हिसार दिल्ली बाईपास पर खरड़ रोड के नजदीक गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। राहगीरों ने डायल 112 को सूचित किया। मौके पर पहुंचे लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद शवों को गाड़ी से बाहर निकाला।

सास-बहू दोनों की मौत

PunjabKesari

गाड़ी को देवेंद्र नामक व्यक्ति चला रहा था। मृतकों की पहचान विद्या देवी उम्र 50 साल और रेखा उम्र 26 साल के रूप में हुई। दोनों सास-बहू बताई जा रही हैं। दोनों के शव को हांसी के सामान्य अस्पताल में रखवाया गया है। जहां पोस्टमॉर्टम की परिजनों को सूचित किया जा रहा है।

सब इंस्पेक्टर दिलबाग सिंह ने बताया कि मौके पर घटना को देख प्रथम दृष्टि ऐसा प्रतीत होता है कि यह दुर्घटना शार्प मोड की वजह से हुई है। जिसमें दो महिलाओं की मौके पर मौत हो गई। हालांकि पूरी जानकारी ड्राइवर से बातचीत के बाद ही पता चल पाएगी।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static