रोहतक में शॉर्ट सर्किट से दुकानों में लगी आग, धू-धूकर जल राख हुआ करोड़ों का सामान
punjabkesari.in Monday, Nov 28, 2022 - 03:29 PM (IST)
रोहतक (दीपक भारद्वाज) : रोहतक शहर के भिड़भाड़ वाले बाजार भिवानी स्टेंड पर आज सुबह शॉर्ट सर्किट के कारण दुकानों में आग लग गई। देखते ही देखते करोड़ों रुपए का सामान जलकर राख हो गया। सूचना मिलते ही अग्निशमन की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

दुकान मालिक हिम्मत सिंह ने बताया कि उसकी पर्स बैग की दुकान है। आग सुबह दस बजे के आस पास लगी है। मैं तो घर पर था किसी ने फोन कर बताया कि आपकी दुकान में आग लग गई है। मैं तुंरत मौके पर पहुंचा तो सारी दुकान धू धू कर जल रही थी। हिम्मत सिंह ने बताया कि मेरे साइड वाली मेरे भाई की जूते की दुकान है वह भी जल गई। वहीं दूसरी दुकानों में भी आग लग गई थी। मेरे भाई का परिवार दुकान के ऊपर ही कमरे में रहता है। गनीमत यह रही कि परिवार को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)