समय कम; कांग्रेस ने ‘बदली रणनीति’

punjabkesari.in Saturday, Sep 14, 2019 - 11:54 AM (IST)

पानीपत (खर्ब) : विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टियों ने प्रत्याशियों की सूची जारी करना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में जजपा ने अपनी पहली सूची जारी कर दी है। अब कांग्रेस व भाजपा भी पहली सूची जारी कर सकती है। हालांकि सोशल मीडिया पर कुछ फेक सूचियां वायरल होने लगी हैं। इन सबके बीच कांग्रेस द्वारा हरियाणा के सभी 90 हलकों में कार्यकत्र्ता सम्मेलनों के कार्यक्रम को तेज कर दिया गया है।

2 दिन पहले जहां टीम बनाकर एक दिन में 4 हलके कवर करने का प्लान था उसे बदलते हुए अब 5 दिन में 10 लोकसभा क्षेत्रों के सभी हलकों में कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन करेगी। अब कार्यक्रम में थोड़ा बदलाव करते हुए 1 दिन में 2 संसदीय क्षेत्रों को कवर किया जाएगा जिसमें संसदीय क्षेत्र के सभी हलकों में कार्यकर्ताओं से रू-ब-रू होकर पार्टी संगठन के लिए काम करने के लिए अपील की जाएगी।

इसको लेकर हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष कुमारी शैलजा की ओर से शैड्यूल जारी कर दिया गया है। कांग्रेस उम्मीदवारों की सूची पर भी काम कर रही है। पहली सूची को लेेकर होमवर्क पूरा कर लिया गया है। पार्टी प्रदेशाध्यक्ष कुमारी शैलजा व चुनाव प्रबंधन कमेटी के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा एक सूची पर मंथन कर चुके हैं इस पर पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के मोहर के बाद इसे जारी कर दिया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Related News

static