डीटीपी वैक्सीन लगाने के कुछ देर ही बिगड़ी मासूम की तबीयत, दो माह के बच्चे की मौत...
punjabkesari.in Thursday, Jan 15, 2026 - 12:47 PM (IST)
गोहाना: गांव हसनगढ़ में दो माह के बच्चे की इंजेक्शन लगाते ही तबीयत बिगड़ गई। बच्चा बेसुध हो गया, जिस पर उसे नागरिक अस्पताल लाया गया। वहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। चिकित्सक ने प्राथमिक जांच में बच्चे की श्वास नली में बलगम जमा होने से उसकी मौत की आशंका जताई है।
स्वजन ने जांच की मांग करते हुए पुलिस को शिकायत दी है। शव का पोस्टमार्टम होने के बाद ही मौत के कारणों का पता लग पाएगा। नागरिक अस्पताल से शव को भगत फूल सिंह राजकीय महिला मेडिकल काॅलेज के अस्पताल के लिए रेफर किया गया।
गांव हसनगढ़ के बंटी की लगभग एक साल पहले शादी हुई थी। दो माह पहले पत्नी ने बेटे को जन्म दिया। उसका नाम हर्षित रखा गया। बुधवार को गांव के आंगनबाड़ी केंद्र में स्वास्थ्य विभाग की टीम बच्चों के टीकाकरण के लिए पहुंची। वहां पर कई बच्चों का टीकाकरण हुआ। बंटी की मां सावित्री भी हर्षित को सुबह लगभग 11:30 बजे टीकाकरण के लिए वहां लेकर गई। स्वास्थ्य कर्मी ने टीकाकरण किया। डीटीपी का इंजेक्शन लगाने के बाद सावित्री पोते को घर ले जा रही थी तो उसकी तबीयत बिगड़ गई।
वह बच्चे को वापस केंद्र पर लेकर पहुंची तो वह बेसुध हो गया। स्वास्थ्य कर्मियों ने उसे अस्पताल ले जाने को कहा। स्वजन उसे पहले दो निजी अस्पतालों में लेकर गए, जहां पर उसकी स्थिति को देखते हुए सरकारी अस्पताल ले जाने की सलाह दी गई। स्वजन हर्षित को नागरिक अस्पताल लेकर पहुंचे तो उसे मृत घोषित कर दिया गया।