श्री गुरु तेग बहादुर का 350 वर्षीय शहीदी पर्व: मंत्री हरजोत बैंस और दीपक बाली ने दिया सीएम सैनी को निमंत्रण
punjabkesari.in Friday, Oct 17, 2025 - 06:55 PM (IST)

डेस्कः कैबिनेट मंत्री हरजोत सिंह बैंस के साथ दीपक बाली ने आज हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से भेंट की। इस अवसर पर उन्होंने श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी पर्व समारोह में भाग लेने और इसे सफल बनाने के लिए निमंत्रण प्रदान किया।
दोनों नेताओं ने इस ऐतिहासिक आयोजन को यादगार बनाने पर जोर देते हुए समाज में एकता और भाईचारे के संदेश को फैलाने की महत्वपूर्ण भूमिका पर भी चर्चा की।
पंजाब सरकार द्वारा नवंबर माह में नौंवें पातशाह श्री गुरु तेग बहादुर सिंह जी के 350वें शहीदी शताब्दी समारोह को विश्व स्तर पर मनाया जाएगा। पंजाब के कैबिनेट मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने बताया कि इस समारोह को यादगार बनाने और गुरु साहिब के बलिदान की गाथा को विश्वभर में पहुंचाने के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इनमें से पहला कार्यक्रम दिल्ली से शुरू होगा।