बिहार तक पहुंची IPS Suicide Case की चिंगारी, केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने CM सैनी को लिखा पत्र
punjabkesari.in Friday, Oct 10, 2025 - 06:53 PM (IST)

चंडीगढ़ (चंद्रशेखर धरणी) : केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री चिराग पासवान ने हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को पत्र लिखकर वरिष्ठ IAS अधिकारी वाई. पून कुमार की आत्महत्या प्रकरण की निष्पक्ष, उच्चस्तरीय और समयबद्ध जांच की मांग की है।
पासवान ने पत्र में लिखा कि 7 अक्टूबर को चंडीगढ़ स्थित सरकारी आवास में पून कुमार द्वारा आत्महत्या किए जाने की घटना ने पूरे प्रशासनिक तंत्र और समाज को झकझोर दिया है। उन्होंने कहा कि यह केवल एक अधिकारी की आत्महत्या नहीं, बल्कि प्रशासनिक व्यवस्था में व्याप्त अमानवीयता और जातिगत उत्पीड़न का गंभीर संकेत है।
पासवान ने कहा कि यह मामला मानवता, न्याय और समानता की परीक्षा है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जरूरी है, ताकि संदेश जाए कि कानून से ऊपर कोई नहीं। उन्होंने मुख्यमंत्री से न्याय सुनिश्चित करने और पीड़ित परिवार को इंसाफ दिलाने की अपील की है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)