चुनाव में चचेरे भाई को पटकनी देगीं श्रुति चौधरी !, बोलीं- उन्हें जिताउं उम्मीदवार के तौर पर मिला टिकट
punjabkesari.in Thursday, Sep 05, 2024 - 10:08 PM (IST)
भिवानी: हरियाणा विधानसभा चुनाव में किरण चौधरी की सीट तोशाम विधानसभा से इस बार श्रुति चौधरी चुनावी मैदान में हैं। मां की सीट से टिकट के मिलने के बाद पत्रकारों से रुबरु हुईं श्रुति चौधरी ने कहा कि उनका चुनाव लड़ने का काफी अनुभव रहा है। बीजेपी ने उन्हें जिताऊ उम्मीदवार के आधार पर टिकट दी है। तोशाम विधानसभा क्षेत्र चौधरी बंसीलाल का गढ़ रहा है। उनके परिवार के सदस्यों ने यहां बड़े स्तर पर विकास कार्य करवाए हैं। ऐसे में उन्हें लोगों से पूरा साथ मिलेगा।
उन्होंने बताया कि वे तोशाम विधानसभा क्षेत्र के आधे से अधिक गांव का दौरा भी पूरा कर चुकी हैं। उनके सामने कांग्रेस से उनके चचेरे भाई अनिरुद्ध चौधरी को टिकट मिलने की संभावना वाले सवाल पर श्रुति ने कहा कि चुनाव तो चुनाव होते हैं। भले ही कोई भी व्यक्ति सामने हो ये मायने नहीं रखता।
श्रुति ने कहा कि इससे पहले भी उनके पिता चौ. सुरेंद्र सिंह के सामने उनके ताऊ चौ. रणबीर सिंह महेंद्र चुनाव लड़ चुके हैं। जिसमें रणबीर सिंह महेंद्रा उनके पिता से हारे थे। वे भी अपने चचेरे भाई को तोशाम विधानसभा से पटखनी देंगी। उन्होंने कहा कि पार्टी की टिकट न मिलने से नाराज लोगों से वे व्यक्तिगत रूप से मिलकर उन्हें मनाएंगी। क्योंकि हर चुनाव में ऐसा होता है। पार्टी विभिन्न कार्यकर्ताओं में से किसी एक पर ही विश्वास जताकर उसे आगे बढ़ाती है। उनकी हमेशा कोशिश रहती है कि उनकी पार्टी का कोई भी व्यक्ति नाराज न रहे। ऐसा ही प्रयास उनका इस बार रहेगा।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)