हरियाणा:  शर्मशार हुई खाकी वर्दी, कॉलेज छात्रा से छेड़छाड़ के आरोप में SI गिरफ्तार

punjabkesari.in Sunday, Jul 09, 2023 - 10:38 AM (IST)

रोहतक: कालेज की छात्रा के साथ छेड़छाड़ में झज्जर पुलिस के सब इंस्पेक्टर बिजेंद्र हुड्डा की गिरफ्तारी हुई है। इस मामले में एक माह पहले केस दर्ज हुआ था । शुक्रवार रात को पुरानी सब्जी मंडी थाना पुलिस ने एसआइ बिजेंद्र हुड्डा को गिरफ्तार कर लिया। शनिवार को दोपहर बाद उसे कोर्ट में पेश किया। जहां से आरोपित को जमानत मिल गई। बिजेंद्र झज्जर पुलिस की अकाउंट ब्रांच में तैनात
 
है। वह रोहतक के राजेंद्र नगर में परिवार के साथ रहता है। उनके मकान के प्रथम तल पर छात्रा का परिवार किरायेदार के तौर पर रहता था। शिकायत के अनुसार जब छात्रा कालेज से लौटती तो बिजेंद्र उसके
साथ गलत नीयत से छेड़छाड़ करता था। ऐसा उसने कई बार किया। छात्रा ने विरोध किया तो बिजेंद्र ने धमकी दी। अभद्र भाषा का प्रयोग किया। फोन पर गाली गलौज की छात्रा ने इसकी रिकार्डिंग पुलिस अधीक्षक हिमांशु गर्ग को सौंपी थी। छात्रा ने यह भी बताया कि उनके पिता की मौत हो चुकी है। एसआइ इसी का फायदा उठाकर उसे परेशान करता था। उसने परेशान होकर मां को आपबीती बताई। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static