कोरोना की दूसरी लहर से उबरने के संकेत, मरीजों के पॉजिटिविटी रेट में आई गिरावट

punjabkesari.in Monday, May 17, 2021 - 11:20 AM (IST)

फरीदाबाद : जिले में अभी तक कोरोना के मामले लगातार कम होते जा रहे हैं। कोरोना मरीजों का पॉजिटिविटी रेट भी 40 फीसदी से गिरकर अब 9 फीसदी पर आ गया है। जो शहरवासियों के लिए अच्छी खबर है। अब सही होने वाले मरीजों की संख्या प्रतिदिन संक्रमित हो रहे लोगों से कहीं अधिक है। ऐसे में जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के प्रयासों के चलते अस्पतालों में ऑक्सीजन की सप्लाई भी सामान्य होती जा रही है और हालात सुधर रहे हैं। वहीं हरियाणा सरकार का लॉकडाउन लगाने का निर्णय भी सार्थक साबित हुआ है। अब लॉकडाउन 24 मई तक बढ़ा दिया गया है तो लोगों को उम्मीद है कि मई के अंत तक कोरोना के मामले घटकर न्यूनतम स्तर पर पहुंच जाएंगे।  

फरीदाबाद में रविवार को 702 मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए जबकि कोरोना से 8 मरीजों की मौंत हुई है। कोरोना के एक्टीव मरीजों की संख्या घटकर 7932 रह गई है और मौंतों का आंकड़ा 636 पहुंच गया। वहीं कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगवाने वालों के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन बंद हैं। क्यूंकि राज्य सरकार के पास जिला मुख्यालयों पर भेजने के लिए कोरोना की कोविशील्ड और कोवैक्सीन की आपूर्ति आगे से नहीं हो रही है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार जिले में एक्टीव मरीजों में 1727 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं और 6205 मरीज होम आईसोलेशन में हैं।

डिप्टी सीएमओ डॉ. रामभगत की माने तो रविवार को 8031 मरीजों की कोरोना जांच की गई, जिसमें से 725 मरीजों की कोविड टेस्ट रिपोर्ट आना बाकि थी। जबकि कोरोना मरीजों का पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 12.4 फीसदी पहुंच गया है, 135.9 दिन में मरीज दोगुने हो रहे हैं। वर्तमान में जिले में 95422 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं जबकि कोरोना से 86854 मरीज पूरी तरह से ठीक हुए हैं। आईसीयू मे 857 मरीज और वेंटीलेटर पर 86 मरीज भर्ती हैं। कोरोना से सही होने वालों की संख्या 1432 रही है। वहीं ऑक्सीजन गैस की आपूर्ति भी सामान्य हो गई है। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Recommended News

Related News

static