इस जिले में बनेंगे सिख और गुरु रविदास म्यूजियम, 8 एकड़ भूमि अलॉट

punjabkesari.in Wednesday, Sep 24, 2025 - 08:21 PM (IST)

चंडीगढ़ : कुरुक्षेत्र में प्रस्तावित सिख म्यूजियम और संत शिरोमणि गुरु रविदास म्यूजियम को सौर ऊर्जा से संचालित करने की योजना बनाई गई है। सिख म्यूजियम के लिए 3 एकड़ और गुरु रविदास म्यूजियम के लिए 5 एकड़ भूमि हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (HUDA) द्वारा आवंटित की जा चुकी है।

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने मंगलवार को अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में निर्देश दिए कि दोनों म्यूजियम की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (DPR) तैयार करते समय सोलर पैनल लगाना प्राथमिकता में रखा जाए। उन्होंने कहा कि इन परियोजनाओं का कार्य समय पर शुरू कर निर्धारित अवधि में पूरा किया जाए, ताकि आने वाली पीढ़ियां गुरुओं के जीवन, शिक्षाओं और आदर्शों से प्रेरणा ले सकें।

सीएम सैनी ने स्पष्ट किया कि सिख म्यूजियम में सिख इतिहास, संस्कृति और गुरुओं के योगदान की संपूर्ण झलक प्रस्तुत होनी चाहिए। म्यूजियम में धर्म रक्षा, न्याय स्थापना और ऐतिहासिक लड़ाइयों की कहानियों को प्रदर्शित करने की योजना है, ताकि यह स्थान प्रेरणा का केंद्र बन सके।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static