Yamunanagar: बंदा सिंह बहादुर स्मारक के शिलान्यास पर सिख समुदाय का रोष, जत्थेबंदियों ने सरकार को दी चेतावनी
punjabkesari.in Monday, Nov 03, 2025 - 04:56 PM (IST)
यमुनानगर (परवेज खान) : यमुनानगर लोहगढ़ साहिब में पिछले दिनों केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर और भाजपा नेताओं द्वारा बंदा सिंह बहादुर स्मारक का शिलान्यास किया गया। लेकिन यह आयोजन अब सिख समुदाय के एक वर्ग में रोष है।जानकारी के अनुसार, रविवार को लोहगढ़ साहिब स्थित गुरुद्वारा में हरियाणा सिख पंथक दल की बैठक आयोजित हुई, जिसमें समुदाय के कई वरिष्ठ सदस्य शामिल हुए।
इस बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि शिलान्यास कार्यक्रम को सिख रीति-रिवाजों के विपरीत आयोजित किया गया था। समुदाय का कहना है कि समारोह में हवन और यज्ञ जैसे हिंदू धार्मिक अनुष्ठान किए गए, जो सिख परंपरा का हिस्सा नहीं हैं।
सिख समाज में रोष

सिख समुदाय का आरोप है कि इस कार्यक्रम में हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी (HSGMC) और अन्य सिख संगठनों को न तो आमंत्रित किया गया और न ही उनकी राय ली गई। इससे सिख समाज में रोष व्याप्त है।
सिख धर्म के इतिहास के साथ बताया खिलवाड़
पंथक दल के नेताओं ने स्पष्ट किया कि जब तक स्मारक स्थल पर पांच प्यारों की अगुवाई में सुखमणि साहिब का पाठ नहीं कराया जाता, वे निर्माण कार्य को आगे नहीं बढ़ने देंगे। उनका कहना है कि सरकार सिख धर्म के इतिहास और परंपराओं के साथ छेड़छाड़ कर रही है, जिसे किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जाएगा।
सरकार के खिलाफ किया जाएगा आंदोलन- पंथक दल
पंथक दल के नेताओं ने बैठक में यह भी तय किया गया कि आने वाले दिनों में इस मुद्दे पर समुदाय स्तर पर बड़ा निर्णय लिया जाएगा और जरूरत पड़ी तो सरकार के खिलाफ आंदोलन भी शुरू किया जाएगा।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)