रेल रोको आंदोलन के चलते अंबाला स्टेशन पर पसरा सन्नाटा, 95 ट्रेनें प्रभावित

punjabkesari.in Friday, Sep 29, 2023 - 07:39 PM (IST)

अंबाला(अमन कपूर): पंजाब में अपनी मांगो को लेकर किसानों का रेल रोको आंदोलन चल रहा है। जिसका असर पंजाब के अलावा हरियाणा में भी देखने को मिल रहा है। रेल रोको आंदोलन से जहां सरकारी खजाने पर इसका पड़ रहा है, वहीं आम लोगों को भी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। रेल रोको आंदोलन का आज दूसरा दिन है। जिसके चलते अंबाला मंडल की लगभग 95 रेलगाड़ियों पर इसका असर पड़ा है। गुरुवार दोपहर से चल रहे इस आंदोलन के कारण अंबाला रेलवे स्टेशन पर अब सन्नाटा पसरा हुआ है। ट्रेनों को अंबाला रेलवे स्टेशन पर रोका हुआ है।

PunjabKesari

डीआरएम अंबाला की अगर माने तो इन प्रभावित 95 रेलगाड़ियों में से कई रेलगाड़ियों के रुट बदले हैं तो कई गाड़ियों को रद्द किया गया है। इन रेलगाड़ियों के प्रभावित होने के कारण यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यात्री अपनी मंजिल तक पहुंचने के लिए विकल्प तलाश रहे हैं। किसानों ने तीन दिनों के लिए रेल रोको आंदोलन चलाया है। जिसका आज दूसरा दिन है। डीआरएम अंबाला मनदीप भाटिया ने लोगों से अपील कि है कि शांति बनाएं रखे और शांतिपूर्वक ही अपना आंदोलन करें। जिससे लोगों को परेशानी न हो।

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Saurabh Pal

Related News

static