ग्रामीणों को बताया कैशलेस प्रणाली का महत्व

punjabkesari.in Saturday, Dec 17, 2016 - 03:55 PM (IST)

सिरसा: नाबार्ड के तत्वावधान में गांव खैरेकां में एक्सपर्ट स्किल डिवैल्पमैंट संस्था की ओर से जागरूकता शिविर लगाकर ग्रामीणों को कैशलेस मुहिम के बारे में जागरूक किया गया। इस मौके पर जिला उद्योग केंद्र के डिप्टी डायरेक्टर ओ.पी. न्यालू, नाबार्ड के डी.डी.एम. संजीव शर्मा, वित्तीय सलाहकार सुशील कुमार गुप्ता, हरियाणा सर्व ग्रामीण बैंक शाखा खैरेकां प्रबंधक रविंद्र, सरपंच निशान जोसन विशेष रूप से मौजूद रहे। अग्रिम मीडिया सैंटर के चेयरमैन कस्तूरी छाबड़ा की अध्यक्षता में आयोजित इस शिविर में ओ.पी. न्यालू ने कहा कि कैशलेस मुहिम को अपनाने से हम कैश रखने की झंझट से निजात पा लेंगे। अगर हमें किसी को कोई भी राशि बतौर पेमैंट करनी है, तो डैबिट कार्ड, क्रैडिट कार्ड व इंटरनैट बैंकिंग के माध्यम से आसानी से कर सकते हैं। ग्रामीणों को उद्योग संबंधी भी विस्तृत जानकारी दी। 


नाबार्ड के डी.डी.एम. संजीव शर्मा ने कैशलेस प्रणाली पर जोर देते हुए कहा कि हर कोई कैशलेस मुहिम से जुड़ रहा है इसलिए देरी न करते हुए इस मुहिम को अपनाएं और हर पेमैंट का भुगतान बैंकों के माध्यम से कर देश के विकास में अपना योगदान दें। संस्थान के डायरैक्टर विनीत छाबड़ा ने कैशलेस प्रणाली के बारे में विस्तृत जानकारी दी। वित्तीय सलाहकार सुशील कुमार गुप्ता ने बैंक योजनाओं की जानकारी दी जबकि कस्तूरी छाबड़ा ने समस्त उपस्थितजनों से राष्ट्र के प्रति अपनी जिम्मेदारी के समुचित निर्वहन करने का संकल्प भी दिलवाया। इस मौके पर एक्सपर्ट संस्थान से को-आॢडनेटर नवीन व संजीव सहित अनेक गण्यमान्य लोग मौजूद रहे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static