सिरसा ब्लॉक समिति चेयरमैन रिश्वत लेते काबू, ठेकेदार के बिल पास करने के बदले मांगे थे 40 हजार रुपए

punjabkesari.in Saturday, Jun 15, 2024 - 08:25 AM (IST)

सिरसा (सतनाम) : 7 लाख 8 हजार के बिल पास करवाने की एवज में 40 हजार की रिश्वत लेते सिरसा ब्लॉक समिति चेयरमैन कृष्ण कुमार को विजिलेंस टीम ने सिरसा के वायुसेना केंद्र के निकट से रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोप है कि ब्लॉक समिति चेयरमैन ने निर्माण कार्यों के बिल पास करवाने की एवज में ठेकेदार राजकुमार से 40 हजार रुपये रिश्वत की मांग की थी। इस मामले में ठेकेदार ने विजिलेंस टीम को शिकायत दी। जिसके बाद विजिलेंस ने आरोपी ब्लॉक समिति चेयरमैन को रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

विजिलेंस टीम के इंस्पेक्टर सुखजीत सिंह ने बताया कि गांव कोटली निवासी ठेकेदार राजकुमार ने विजिलेंस में शिकायत दी थी कि उसने गांव कंवरपुरा में दो गलियां बनाई थी और अस्पताल की चारदीवारी करवाई थी। पिछले आठ महीनों से बिल पास नहीं हो रहा था। इन विकास कार्यों के बिल पास करवाने की एवज में सिरसा ब्लॉक समिति के चेयरमैन ने उससे 40 हजार रुपये कमीशन के रूप में मांगे। आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)  

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static