नूंह मामले में सिरसा जिला प्रशासन अलर्ट, अफवाह फैलाने वाले व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई करने के दिए निर्देश
punjabkesari.in Wednesday, Aug 02, 2023 - 04:27 PM (IST)

सिरसा (सतनाम) : नूंह मामले को लेकर अब सिरसा जिला प्रशासन भी अलर्ट हो गया है। प्रशासन ने शांति बनाने के निर्देश दिए है। सिरसा के डीसी पार्थ गुप्ता ने सभी एसडीएम को अपने हलके में शांति कमेटी बनाने के निर्देश जारी किए है। डीसी ने बताया कि इस मामले को लेकर प्रधान सचिव विजयेंद्र कुमार ने पुलिस और गुप्तचर विभाग की मीटिंग भी ली है।
डीसी ने बताया कि नूंह मामले को लेकर सोशल मीडिया पर निगरनी रखी जा रही है। उन्होंने बताया कि नूंह मामले को लेकर सोशल मीडिया पर निगरानी रखी जा रही है। सोशल मीडिया के जरिए अफवाह फ़ैलाने वाले व्यक्ति के खिलाफ पुलिस विभाग को कार्रवाई के लिए निर्देश दिए गए है। इसके साथ ही जिला प्रशासन ने संवेदनशील गांवों का भी चयन किया है। संवेदनशील गांवों पर पुलिस कर्मियों को निगरानी रखने के निर्देश जारी किए गए है। पुलिस को संवदेनशील गांवों में गश्त बढ़ाने के निर्देश भी दिए गए है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)