2 स्कूली बसों में जबरदस्त भिड़ंत, 6 लोग घायल(VIDEO)

punjabkesari.in Thursday, Feb 08, 2018 - 12:30 PM (IST)

पानीपत(अनिल कुमार): सरकार के बैन के बाद भी किसान सबक नहीं ले रहे हैं। खेतों के अवशेषों को जलाने से फैले धुंए से आज सुबह पानीपत के गांव खंडरा के पास संस्कृति अौर गीता स्कूल की बस में टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों बसों के परखच्चे उड़ गए। जिससे 6 लोग घायल हो गए। जिनमें से 3 लोगों की हालत गंभीर के चलते रोहतक पीजीआई रेफर किया गया है। 
PunjabKesari
हादसे में घायल हुई स्कूल की एक अध्यापिका पूजा ने बताया कि गांव खंडरा के पास सड़क पर किसानों द्वारा पराली जलाई गई थी। जिसका धुआं सड़कों पर फैला हुआ था और ड्राइवर को कुछ दिखाई नहीं दिया और सामने से आ रही दूसरी स्कूल की बस से टक्कर हो गई। जिसमें लगभग 7 छात्रों को मामूली चोट आई है।
PunjabKesari
एक छात्र अौर बसों के ड्राइवर व् परिचालक गंभीर रूप से घायल हैं। स्कूल बस के ड्राइवर और परिचालक की हालत गंभीर के चलते पीजीआई रोहतक रेफर किया गया है। दूसरे परिचालक जिसका पूरा जबड़ा टूट चुका हैं का पानीपत के निजी अस्पताल में उपचार चल रहा हैं। अन्य घायल छात्रों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static