प्रदीप गिल की पदयात्रा का आज छठा दिन, बोले- मैंने धरातल पर जाकर जाना कि जींद की जनता किस तरह परेशान
punjabkesari.in Tuesday, Aug 13, 2024 - 08:04 PM (IST)
जींद (अमनदीप पिलानिया): कांग्रेस नेता प्रदीप गिल की पदयात्रा का छठा दिन मंगलवार को जुलानी गांव से आरंभ हुआ। आज उनकी यात्रा जुलानी, दरियावाला, बरसोला, झांझ कलां, झांझ खुर्द और अंत में बड़ौदी गांव तक पहुंची। पदयात्रा करते हुए वे खटकड़ टोल प्लाजा पर भी किसानों से मिलने पहुचेंगे। पदयात्रा के दौरान सभी गांवों में जनता ने प्रदीप गिल का भव्य स्वागत किया, फूलों की वर्षा की गई और लोगों ने भरपूर उत्साह के साथ यात्रा में हिस्सा लिया।
प्रदीप गिल ने कहा, "आज मुझे धरातल पर जाकर पता चला कि लोगों की समस्याएं क्या हैं। जींद विधानसभा के 36 बिरादरियों के लोग यह कह रहे हैं कि उन्हें पहली बार कोई ऐसा नेता मिला है, जो उनके किसान समुदाय से आता है। हम इसको विधानसभा में पहुंचाकर रहेंगे। मैंने धरातल पर जाकर यह भी जाना कि जींद की जनता किस तरीके से परेशान है। पोर्टल व्यवस्था के कारण फैमिली इनकम ज्यादा दिखाकर लोगों की पेंशन काटी जा रही है। हमारे बुजुर्गों की पेंशन, जो चौधरी देवीलाल चौटाला जी ने शुरू की थी, उसे बीजेपी सरकार ने काटने का काम किया है। सरकार 5 किलो राशन का ढोल तो पीट रही है, लेकिन यह नहीं बता रही है कि 5 किलो राशन के साथ उन्होंने खाने के लिए क्या दिया है। आज दाल का भाव क्या है? सरसों के तेल का भाव क्या है? पेट्रोल का भाव ₹100 प्रति लीटर पर पहुंच गया है। अगर कोई मजदूर काम पर जाता है, तो उसकी मजदूरी में से ₹100 पेट्रोल के खर्च में चले जाते हैं।"
प्रदीप गिल ने इस यात्रा को 36 गांवों और 31 वार्डों में किया है विस्तारित
कांग्रेस नेता प्रदीप गिल ने आगे कहा, "अग्निवीर जैसे मुद्दों के कारण युवा जो सुबह 4-5 बजे उठकर भारतीय सेना की तैयारी करते थे, अब उन्होंने वह तैयारी छोड़ दी है। हरियाणा कौशल निगम योजना के अधीन लाई गई अस्थायी नौकरियों में भर्ती कर सरकार युवा वर्ग को हताश कर रही है। हमारे सरकारी कर्मचारियों को अपने अधिकारों की मांग करने पर लाठियों से स्वागत किया जाता है। भाजपा सरकार ने 10 सालों में कुशासन किया है, शासन नहीं।" प्रदीप गिल ने इस यात्रा को जींद विधानसभा के 36 गांवों और 31 वार्डों में विस्तारित किया है, ताकि जनता की समस्याओं को उजागर किया जा सके और कांग्रेस के लिए समर्थन जुटाया जा सके।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)