यूपी-हरियाणा सीमा पर पकड़ी 4.10 करोड़ की स्मैक, तस्कर राजस्थान से कोरियर से मंगवाते थे खेप

punjabkesari.in Sunday, Nov 23, 2025 - 12:08 PM (IST)

पानीपत: यूपी-हरियाणा की सीमा से शामली पुलिस ने स्मैक की खेप बरामद की है। पुलिस ने पानीपत के सनौली थाना क्षेत्र के गढ़ी बेसक निवासी गय्यूर समेत दो तस्करों को गिरफ्तार किया। वहीं, तीन तस्कर मौके से भाग निकले।

पुलिस ने दावा किया है कि स्मैक कोरियर के माध्यम से राजस्थान से मंगवाई थी। खेप पानीपत व आसपास के जिलों में सप्लाई होनी थी। सनौली पुलिस भी सक्रिय हो गई है और नेटवर्क की जड़े खंगालने में जुटी है।

एसपी शामली नरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि शुक्रवार की रात को कैराना थाना पुलिस और एसओजी शामली ने खुरगान रोड पर भारत नर्सिंग होम के पीछे नवीन उर्फ धोनी निवासी गंदराऊ के मकान में छापेमारी की थी। जहां से टीम ने टीम ने 4.10 किग्रा स्मैक और 33 हजार रुपये की नकदी बरामद की। पुलिस ने नवीन और सनौली

पत्र में बताया था कि कैसे दूसरे दलों से आए लोगों को महत्व दिया जा रहा है। इसमें 11 से ज्यादा उदाहरण भी दिए थे। प्रदेशाध्यक्ष ने जल्द बात करने का भरोसा दिया था। अब शनिवार को यह पत्र कैसे वायरल हुआ उनको पता नहीं है। वह पार्टी के अंदर कार्यकर्ताओं की आवाज उठा रहे हैं।  

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static