नशा तस्करों के खिलाफ पुलिस की मुहिम जारी, 4 किलो 180 ग्राम चुरापोस्त सहित तस्कर काबू
punjabkesari.in Monday, Apr 17, 2023 - 01:40 PM (IST)

अंबाला (अमन कपूर) : अंबाला पुलिस की नशा तस्करों पर नकेल कसने की कोशिशें लगातार जारी है। नशा तस्करी के खेल को रोकने में पुलिस को लगातार कामयाबी भी मिल रही है। आज अंबाला पुलिस ने एक पंक्चर लगाने वाले को नशा तस्करी के मामले में गिरफ्तार किया है। तस्कर सर्वजीत जो कि अंबाला के पंजोखरा का रहने वाला है। उससे पुलिस ने 4 किलो 180 ग्राम चुरा पोस्त बरामद की है।
डीएसपी हेडक्वार्टर रमेश कुमार ने बताया कि तस्कर सर्वजीत पंक्चर लगाने का काम करता है और मुजफरनगर से चुरापोस्त लाकर अंबाला के सप्लाई करने का काम करता था। ये किससे नशा खरीद कर लाता था और अंबाला में किस-किस को सप्लाई देने का काम करता था। उसकी सारी जानकारी इससे पूछताछ में ली जाएगी।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)