JJP प्रदेश अध्यक्ष निशान सिंह की कोठी में निकला सांप, किया रेस्क्यू

punjabkesari.in Sunday, Nov 26, 2023 - 12:42 PM (IST)

टोहाना (सुशील सिंगला) : जेजेपी के प्रदेश अध्यक्ष निशान सिंह के घर गांव मामू पूर में सांप निकलने से हड़कंप मच गया। सूचना गो रक्षा दल एवं एसपीसीए मेंबर नवजोत सिंह ढिल्लों को सूचना दी। उन्हें बताया गया कि सबसे जहरीला कॉमन क्रेट स्टोर सांप रूम की दीवार पर चढ़ा हुआ है, जब नवजोत सिंह ढिल्लों की टीम मौके पर पहुंची तो सांप बल्ब के होल्डर के पीछे छुप गया। नवजोत की टीम के सदस्य रमन और करण ने होल्डर के पीछे से पकड़ कर सांप को बाहर निकाल लिया। यह एक इंडियन वुल्फ स्नेक था। 

नवजोत सिंह ढिल्लों ने बताया कि लोग अज्ञानता के कारण इन सांपों को मार देते हैं। यह हर कच्ची दीवारों में तथा खाली प्लाटों व कच्चे मकान में मिल जाते हैं। इन सांपों को मारे नहीं, यह परमात्मा के बने हुए जीव है। इसे जब भी देखें उनकी रेस्क्यू टीम को सूचित करें।

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static