...काश सुन ली जाती फरियाद तो कोमल आज जिंदा होती, जानिए पूरा मामला

punjabkesari.in Tuesday, Jan 05, 2021 - 09:02 PM (IST)

करनाल (केसी आर्या): हरियाणा की सीएम सिटी करनाल में एक दो बच्चों की मां ने फरियाद न सुने जाने से परेशान हो सुसाइड कर लिया। अगर उसकी फरियाद सरकार या सरकार के नुमाइंदे सुन लेते तो शायद वह आज भी जिंदा होती और अपने बच्चे को पाल-पोस रही होती।

हैरानीजनक बात यह है कि मृतका कोमल अपनी फरियाद लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री से भी मिल चुकी है, जिस पर सीएम ने अधिकारियों को मामले में उचित कार्रवाई के आदेश दिए उसके बावजूद भी अधिकारी उसकी बातों को अनसुना करते रहे। अंतत: कोमल इतनी ज्यादा परेशान हुई कि उसे अपनी जान देने के अलावा कुछ और न सूझा।

जब कोमल जिंदा थी तब उसने मीडिया के सामने अपनी पीड़ा बयां की थी। कोमल ने बताया था कि उसने न्याय पाने के लिए सरकार व अधिकारियों के पास जाकर अपने पैर घिसा दिए, लेकिन उस की किसी ने एक न सुनी। उसने बताया था कि वह मंगल सैन ऑडिटोरियम में सीएम से मिलने गई थी। डीसी ने मिलाकर उसकी सहयता करने का आश्वासन दिया था परन्तु जब लघु सचिवालय में आई तो अधिकारियों ने कहा कि जब वह सीएम दरबार में जाकर शिकायत कर आई तो सीएम से ही बात करे।

PunjabKesari, Haryana

दरअसल, सैक्टर-16 में 30 वर्षीय कोमल ने अधिकारियों की लापरवाही के चलते सोमवार को फांसी लगाई थी। यहां वह अपने बेटे के साथ किराए पर रहती थी। कोमल की शादी गांव कोहंड में 9 साल पहले हुई थी। पति के साथ अनबन के कारण उसने कोर्ट में खर्चे का मुकदमा किया था, इसी कारण वह काफी परेशान रहती थी। हालांकि कोमल ब्यूटी पार्लर का काम करके अपना गुजर-बसर कर रही थी। घर चलाने के लिए उसने हर जगह प्रयास किया, लेकिन हर जगह उसे निराशा ही हाथ लगी। कोमल का दूसरा लड़का उसके पति ने रखा हुआ है, जिससे उसे कभी बात भी नहीं हो पा रही थी। कोमल की मौत के बाद उसका शव उसकी बूढ़ी मां को सौंपा गया, जो करनाल के शिव कॉलोनी में रहती है।

वहीं इस पूरे मामले में पुलिस अधिकारी ने बताया कि उन्हें एक बंद कमरे में किसी बच्चे के रोने की आवाज आने की सूचना मिली। पुलिस वहां पहुंची तो दरवाजा अंदर से बंद मिला था। दरवाजा तोडऩे पर देखा गया कि एक महिला फंदे पर लटकी हुई थी और पास में बच्चा रो रहा था। महिला की पहचान कोमल के रूप में हुई। अधिकारी ने बताया कि परिजनों के बयान के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static