Sohna Crime: प्राइवेट कंपनी मैनेजर पर हमला करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार, ढाणी फ्लाईओवर पर की थी मारपीट

punjabkesari.in Tuesday, Apr 01, 2025 - 12:55 PM (IST)

सोहना (सतीश राघव) : सोहना मे मारुति की पास्को एजेंसी के मैनेजर के साथ बेरहमी से मारपीट मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। इस मामले में पुलिस ने दो मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों की पहचान मोहित और सागर के रूप में हुई है। पुलिस ने उनके कब्जे से वारदात में इस्तेमाल की गई कार और डंडे बरामद कर लिए हैं। अब दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भोंडसी जेल भेज दिया गया है।

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि पीड़ित मैनेजर अमर ने पास्को एजेंसी में सभी कर्मचारियों के सामने आरोपी मोहित के साथ कई बार बदसलूकी की थी, जिसे मोहित बर्दाश्त नहीं कर सका और 22 मार्च को उसने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर ढाणी फ्लाईओवर पर अमर पर तेजधार हथियारों और डंडों से हमला कर दिया, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। हमले में अमर के हाथ-पैरों में 5 फैक्चर आए थे और जबड़े पर भी चोट लगी थी जो कि फिलहाल गुरुग्राम के एक हस्पताल में उपचाराधीन है, जो कि अभी बोलने में भी असमर्थ है।

फिलहाल इस मामले में सोहना सिटी थाना पुलिस ने आरोपियों को रिमांड अवधि पूरी होने के बाद भोंडसी जेल भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है...इसके अलावा बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है...लेकिन देखना यह है कि पुलिस जांच में झगड़े की असली वजह क्या सामने आती है।

मामले की जांच की जारीः एसीपी

इस मामले में एसीपी जितेंद्र सिंह ने कहा कि मारपीट मामले में पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिन्हें न्यायिक हिरासत में भोंडसी जेल भेज दिया है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static