Ambala Crime: साहिल बिष्ट के हत्यारों को सिखाया सबक, हथकड़ी बांधक पुलिस ने बाजार में निकाला जुलूस
punjabkesari.in Friday, Aug 22, 2025 - 08:08 PM (IST)

अंबाला (अमन कपूर) : नारायणगढ़ में ढाबे पर काम करने वाले उत्तराखंड टिहरी गढ़वाल निवासी साहिल बिष्ट की हत्यारों को शुक्रवार दोपहर सीआईए-1 की टीम ने शहजादपुर बाजार में जुलूस निकाला। शहजादपुर निवासी सागर राणा, विकास उर्फ गामा और राहुल को हथकड़ी लगाकर बस स्टैंड से मुख्य बाजार और उनके मोहल्ले तक ले जाया गया। इस दौरान शहजादपुर थाना पुलिस भी साथ रही। इस कार्रवाई का उद्देश्य समाज में अपराध के खिलाफ सख्त संदेश देना और युवाओं को इससे सबक दिलाना था। सभी आरोपी अपने चेहरों को छिपाते नजर आए और पुलिस से दोबारा ऐसा न करने की गुहार लगाते रहे।
दरअसल, मामला 13 अगस्त की रात का है, जब शहजादपुर के स्टार हाईवे ढाबे के पास लूटपाट के इरादे से बाइक सवार 4 हमलावरों ने 30 वर्षीय साहिल बिष्ट पर चाकू से हमला कर उसकी हत्या कर दी थी। साहिल उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल जिले के घनसाली विधानसभा के तिसरियाड़ा गांव का निवासी था। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों सागर राणा, विकास उर्फ गामा और राहुल को गिरफ्तार कर लिया है। सभी अभी रिमांड पर हैं, जबकि एक अन्य आरोपी अब भी फरार है।
इस हत्याकांड ने उत्तराखंड में राजनीतिक और सामाजिक स्तर पर भारी प्रतिक्रिया उत्पन्न की। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से फोन पर बात कर जल्द कार्रवाई की मांग की थी। इसके बाद हरियाणा पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और उन्हें सार्वजनिक रूप से घुमाकर कड़ा संदेश दिया।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)