हरियाणा के ग्रामीण क्षेत्रों में सोलर पावर हाउस किए जाएंगे स्थापित: केबिनेट मंत्री अनिल विज

punjabkesari.in Tuesday, Dec 10, 2024 - 07:33 PM (IST)

चंडीगढ़ (चंद्र शेखर धरणी) : हरियाणा के बिजली मंत्री अनिल विज ने आज बिजली विभाग के अधिकारियों के साथ एक अहम बैठक की। इस बैठक में ग्रामीण क्षेत्रों में सोलर पावर हाउस की स्थापना, उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली आपूर्ति करने और शिकायतों के त्वरित समाधान जैसे विषयों पर विस्तृत चर्चा हुई।

विज ने पायलट योजना के रूप मे ग्रामीण क्षेत्रों मे सोलर पावर हाउस स्थापित करने के निर्देश दिए ताकि इनके माध्यम से दिन के समय सौर ऊर्जा से उत्पन्न बिजली की आपूर्ति की जा सके। विज ने अधिकारियों को उपभोक्ता शिकायतों के समाधान पर विशेष ध्यान देने की सख्त चेतावनी दी। जींद के एक मामले का जिक्र करते हुए उन्होंने ट्रांसफार्मर की मरम्मत में देरी पर नाराजगी जताई और भविष्य में ऐसी शिकायतों का शीघ्र समाधान करने का आदेश दिया। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि शिकायतों के समाधान की प्रक्रिया को तेज करने के लिए सुपरवाइजर नियुक्त किए जाएं।

बैठक में बिजली विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव एके सिंह, हरियाणा बिजली वितरण निगम की प्रबंध निदेशक आशिमा बराड़ और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vishal Suryakant

Related News

static