Murder In Gohana: गोहाना में युवक की हत्या, सड़क किनारे पड़ा मिला शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

punjabkesari.in Friday, Feb 21, 2025 - 03:47 PM (IST)

गोहाना (सुनील जिंदल): गोहाना सोनीपत हाइवे पर खेड़ी दमकन गांव के पास सड़क किनारे एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान 30 वर्षीय सुमित के रूप में है, जो खेड़ी दमकन गांव का ही रहने वाला था। घटना की सुचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। मृतक के परिजनों ने हत्या का शक गांव के रहने वाले एक युवक रविंदर पर जताया है। पुलिस ने मृतक सुमित के भाई के बयान पर हत्या का मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी।

मृतक सुमित के परिजनों ने बताया कि 30 वर्षीय सुमित गांव में ही बिजली फिटिंग करने का काम करता था। सुमित कल देर शाम घर जा रहा था कि रस्ते में सुमित का गांव के रहने वाले युवक रविंद्र के साथ किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। उस समय ग्रामीणों ने दोनों के बीच-बीच बचाव करवा दिया था, लेकिन सुमित रात को घर नहीं पहुंचा और आज सुबह सुमित का शव और उसकी बाइक गांव के पास सड़क किनारे पड़ा मिला है। जिस के चलते सुमित के परिजनों ने सुमित की हत्या का शक गांव के रहने वाले एक युवक रविंदर पर जताया है। हालांकि हत्या के पीछे की वजह का अभी खुलासा नहीं हो सका कि किस वजह से सुमित और रविंद्र में कहा सुनी हुई। पुलिस इसकी जांच कर रही है।

मामले की जांच की शुरूः जांच अधिकारी

मामले पर जांच अधिकारी एएसआई सतीश ने बताया कि गोहाना सोनीपत हाइवे पर खेड़ी दमकन गांव के पास सड़क किनारे एक युवक का शव पड़ा हुआ है। सूचना पर मौके पर पहुंचे मृतक की पहचान गांव के ही रहने वाले सुमित के रूप में हुई है। उन्होंने कहा कि मृतक के परिजनों ने सुमित की हत्या का आरोप गांव के रहने वाले रविंद्र पर लगाया है। इस मामले में परिजनों की शिकायत पर रविंद्र के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों के हवाले कर दिया और मामले की  जांच शुरू कर दी।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static