नारनौल के बेटे-बहू एक साथ ASP प्रमोट, पिता बोले- दोनों ने बढ़ाया क्षेत्र का मान

punjabkesari.in Wednesday, Oct 06, 2021 - 02:37 PM (IST)

नारनौल(रामचंद्र सैनी ): हरियाणा के नारनौल के रहने वाले प्रसिद्ध समाज सेवी अभय सिंह यादव लहरोदा के पुत्र डाक्टर हितेश यादव एवं उनकी धर्मपत्नी पखुंड़ी कुमारी डीएसपी 2011 बैच एचपीएस से एक साथ प्रमोशन मिली है। 

डाक्टर हितेश यादव लहरोदा गांव के स्वर्गीय महाशय गगां राम जी के पौत्र है। डाक्टर हितेश ने सबसे पहले अपनी पढाई मेंडिकल लाइन से शुरू की थी। इसके बाद एचपीएस की परीक्षा की तैयारी में जुट गए और डीएसपी बने। अब उनकी उत्कृष्ट सेवा को देखकर सरकार ने उन्हें और उनकी धर्मपत्नी पंखुडी कुमारी को प्रमोशन दिया है।  बधाई देने वालों में पूर्व पार्षद दयानंद सोनी, रत्नलाल यादव, सुरेशपाल सैनी, गुलशन सेठ, राजेश वर्मा, भूपसिंह खालडा, सरदार बलदेव सिंह चहल पूर्व पार्षद, बिल्लू जाखनी, राजेश जैन, सुनिल जैन, सोहनलाल यादव, बालकिशन शर्मा, गौरीशंकर सैनी, सूरज अग्रवाल, भारत जौहरी, डब्बू जैन, हरीश बंसल, हिमाशु भारद्वाज एडवोकेट आदि गणमान्य लोग शामिल थे।


वहीं दूसरी तरफ डॉ हितेश यादव के पिता पूर्व सरपंच अभय सिंह यादव  ने कहा उनके पुत्र व पुत्र वधू की पदोन्नति पर उनके परिवार में खुशियां बढ़ गई है। उन्होंने कहा कि उनके पुत्र व पुत्रवधू कि इस पदोन्नति से निश्चित रूप से क्षेत्र का मान सम्मान बढ़ा है 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static