कलयुगी बेटे ने तेजधार हथियार से वार कर पिता को उतारा मौत के घाट, वजह जान हो जाएंगे हैरान
punjabkesari.in Thursday, Jun 08, 2023 - 12:20 PM (IST)
रोहतक (दीपक भारद्वाज) : रोहतक जिले में ऐसा मामला सामने आया जहां बेरोजगार बेटे को पिता ने काम करने के लिए क्या बोला कि बेटे ने गुस्से में आकर के पिता की ही हत्या कर डाली। मामला रोहतक जिले के बनियानी गांव का है। जहां 60 वर्षीय जगत सिंह का शव आज सुबह खेतों में पड़ा हुआ मिला। सूचना मिलते ही पुलिस व एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई।
बताया जा रहा है कि आज सुबह बनियानी गांव में जगत सिंह का शव खेतों में पड़ा हुआ मिला। जब उसका भतीजा खेत में गया तो उसने इसकी सूचना गांव में परिवार वालों को दी और जिसके बाद पुलिस को सूचना देकर मौके पर बुलाया गया। मृतक जगत सिंह के छोटे बेटे के बयान दर्ज किए गए तो पुलिस को पता चला कि उसके बड़े बेटे ने ही पिता की तेजधार हथियार से हत्या की है। हत्या की वजह पिता द्वारा बार-बार बेटे को काम करने के लिए कहना बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए रोहतक पीजीआई भेज दिया है और हत्या आरोपी बेटे की तलाश में छापेमारी की जा रही है। थाना प्रभारी राजबीर सिंह का कहना है कि जल्द ही आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)