मेडल जीतकर गांव लौटी सोनल का हुआ जोरदार स्वागत

punjabkesari.in Tuesday, Aug 23, 2022 - 09:33 PM (IST)

गोहाना(सुनिल): शहर के मदीना गांव की महिला पहलवान सोनम मलिक ने बुरगालिया में हुई जूनियर वर्ल्ड कुश्ती चैम्पियनशिप में 62 किलो भार में  सिल्वर मेडल जीत कर देश और प्रदेश का नाम रोशन किया है।यह कुश्ती 15 से 20 अगस्त को बुरगालिया में हुई थी।सोनम की कामयाबी का हर कोई तारीफ कर रहा है।उसके गांव में खुश का माहौल छाया है।मेडल जीतकर एकेडमी में पहुंची सोनम के साथी खिलाड़ियों ने जोरदार स्वागत किया।

 

सीनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप के ट्रायल की तैयारी करूंगी:सोनल

 

सोनम मलिक पिछले टोकियो ओलंपिक के कुश्ती में हिस्सा लिया था।मगर वह बेहरतरीन प्रदर्शन नहीं कर पाई थी।सोनम ऐसी महिला कुश्ती खिलाड़ी है जो काडर से सीधे सीनियर में खेलने लग गई थी।लेकिन अब तक सोनम ने कोई भी जूनियर चैंपियनशिप नहीं खेला था।इसलिए सोनम ने जूनियर वर्ल्ड कुश्ती चैंपियनशिप के लिए लखनऊ में हुई 62 किलो भार के ट्रायल में प्रथम स्थान हासिल किया। अब सीनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप के ट्रायल की तैयारी करेंगी।वहीं उसके कोच और पिता ने सोनल का चयन जूनियर वर्ल्ड कुश्ती प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल जितने पर खुशी का इजहार किया और साथ ही सीनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर लाने की उम्मीद जताई है।

 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Gourav Chouhan

Recommended News

Related News

static