Sonali Murder मामले की सुनवाई आज, कोर्ट आरोपी सुखविंदर की जमानत याचिका पर सुनाएगी फैसला

punjabkesari.in Thursday, Feb 16, 2023 - 09:05 AM (IST)

हिसार : टिक टॉक स्टार सोनाली मर्डर मामले की सुनवाई आज गोवा के मापुसा कोर्ट में होगी। आज आरोपी सुखविंद्रर की बेल एप्लीकेशन पर सुनवाई होगी। पिछली बार 8 फरवरी को अदालत ने अपना फैसला नहीं सुनाया था। जबकि इससे पहले 10 जनवरी को सुनवाई पर सीबीआई ने बेल का विरोध किया था और अपना जवाब दायर किया कि जमानत मिलने पर आरोपी गवाहों को प्रभावित कर सकता है।

PunjabKesari

बता दें कि आरोपी के वकील सुखवंत सिंह दांगी ने कोर्ट में दलीलें दी थी कि इस मामले में सुखविंदर को झूठा फंसाया गया है। सीबीआई ने अपनी चार्जशीट भी दायर कर दी है। परंतु उसमें कहीं पर भी सीबीआई इस मर्डर का मोटिव नहीं दिखा पाई। इसलिए यह मर्डर नहीं है और सुखविंदर को जानबूझकर साजिश के तहत फंसाया गया है।

PunjabKesari

22 नवंबर को सीबीआई ने दायर की थी चार्जशीट

सोनाली मर्डर मामले में सीबीआई ने 22 नवंबर को गोवा की अदालत में सुधीर सांगवान और सुखविंद्र के खिलाफ चार्जशीट पेश कर दी थी। यह चार्जशीट गोवा के मापूसा कोर्ट में फर्स्ट क्लास ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश की गई थी। सुधीर और सुखविंदर कोलवेल जेल में है। दोनों के खिलाफ 2500 पेज की चार्जशीट पेश की गई थी। इसमें दोनों के स्टेटमेंट भी रिकॉर्ड है।

PunjabKesari

22 अगस्त की रात गोवा में हुई थी संदिग्ध मौत

गौरतलब है कि बीती 22 अगस्त को गोवा में संदिग्ध परिस्थितियों में सोनाली फोगाट की मौत हो गई थी। इस मामले में गोवा पुलिस द्वारा चरखी दादरी के गांव मंदोला निवासी सुखविंदर सांगवान व सोनाली के पीए सुधीर सांगवान को हत्या का आरोपी बनाया गया है। दोनों को गोवा पुलिस द्वारा गिरफ्तार करके जेल भेजा जा चुका है। सोनाली फोगाट मर्डर मामले में सीबीआई ने करीब अढ़ाई हजार पेज की चार्जशीट दाखिल की थी। चार्जशीट दाखिल होने के बाद सुखविंद्र के वकील सुखवंत सिंह ने इस मामले में दोनों के निर्दोष होने का दावा करते हुए सीबीआई के पास ठोस सबूत नहीं होने की बात कही थी। परिजनों का आरोप है कि सुधीर सांगवान सोनाली की प्रॉपर्टी हड़पना चाहता था। इसलिए उसने सुखविंदर के साथ मिलकर ड्रग देकर सोनाली की हत्या कर दी थी।


(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)          

 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Recommended News

Related News

static