सोनाली हत्याकांड में हिसार पहुंची गोवा पुलिस, लैपटॉप चुराने वाला अकाउंटेंट गाजियाबाद से पकड़ा

punjabkesari.in Wednesday, Aug 31, 2022 - 01:45 PM (IST)

हिसार: सोनाली फोगाट मामले में आज गोवा पुलिस हिसार थाने में पहुंची थी। जानकारी के मुताबिक गोवा पुलिस की चार ऑफिसरों की टीम इस पूरे मामले में जांच के लिए हरियाणा पहुंची है । सोनाली के परिजन भी सदर थाना में मौजूद रहे । अब गोवा पुलिस सोनाली के फार्म हाउस पहुंच गई है । 

गौर रहे कि हिसार पुलिस ने सोनाली के फार्म हाउस से CCTV की DVR, लैपटॉप और अन्य कागजात गायब करने वाले अकाउंटेंट शिवम को भी हिरासत में ले लिया है। शिवम से पूछा जा रहा है कि उसने किसके कहने पर यह चोरी की थी।

सुधीर के कहने पर की गई चोरी 
हिसार सदर थाने के SHO मंदीप ने बताया कि सोनाली फोगाट के फार्म हाउस से हिसार पुलिस ने एक DVR और CCTV के 3 सप्लाई बॉक्स जब्त किए हैं। फार्म हाउस में अकाउंटेट का काम करने वाले शिवम के खिलाफ केस दर्ज किया गया था, जिसे गाजियाबाद से पकड़ लिया गया है। सोनाली के भाई वतन ढाका ने शिकायत में बताया कि 23 अगस्त 2022 की सुबह सोनाली की मौतके बाद फार्म हाउस से लैपटॉप, कुछ जरूरी कागजात और DVR गायब हुए। उन्हें शक है कि यह काम सुधीर के कहने पर कंप्यूटर अकाउंटेट शिवम ने किया है।

बता दें कि सोनाली फोगाट हत्याकांड में गोवा पुलिस ने केस हिस्ट्री तैयार कर ली है। रिपोर्ट के अनुसार सोनाली को उनके पीए सुधीर सांगवान और उसके साथी सुखविंदर सांगवान ने ही ड्रग्स देकर मारा है। सुधीर ने 12 हजार रुपये में मेथामफेटामाइन ड्रग्स खरीदी थी। गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा कि उनके राज्य की पुलिस मामले की सही दिशा में जांच कर रही है।  हरियाणा सरकार को कार्रवाई रिपोर्ट (एटीआर) सौंपी जाएगी। इधर, हरियाणा सरकार ने मामले की सीबीआई जांच के लिए गोवा सरकार को सोमवार को पत्र लिख दिया था। गृह विभाग ने गोवा के गृह सचिव को लिखे पत्र में स्पष्ट किया है कि सोनाली फोगाट भाजपा की नेता थीं और 2013 में भाजपा के टिकट पर आदमपुर से चुनाव लड़ा था, इसलिए इस मामले में सीबीआई जांच की सकारात्मक सिफारिश की जाती है। सोनाली के भाई रिंकू ढाका ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मुलाकात कर बताया था कि सुधीर सांगवान और सुखविंदर के नाम तो सामने आ चुके हैं लेकिन कई सफेदपोश इस हत्याकांड में शामिल हैं।

 

सोनाली के भाई ने जारी किया था वीडियो
अभी तक सोनाली फोगाट हत्याकांड की जांच गोवा पुलिस का PI लेवल का अफसर कर रहा था लेकिन अब इसकी मॉनिटरिंग DSP लेवल का अफसर करेगा। सोनाली के भाई रिंकू ढाका ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर गुरुग्राम और गोवा पुलिस से अपील की कि गुरुग्राम में सोनाली का फ्लैट उनके परिवार की मौजूदगी में ही खोला जाए। रिंकू ने कहा कि फ्लैट में सर्च वगैरह परिवार की उपस्थिति में ही की जाए। आरोपी पहले ही बहुत सारे सबूत नष्ट कर चुके हैं। परिवार के बार- बार पूछने के बावजूद गोवा पुलिस नहीं बता रही कि वह गुरुग्राम में सोनाली के फ्लैट पर कब आएगी? गोवा CM ने दावा किया कि केस की जांच सही दिशा में चल रही है। हरियाणा सरकार की ओर से इस केस को CBI को सौंपने संबंधी सिफारिश से जुड़े सवाल का गोवा के मुख्यमंत्री ने सीधा जवाब नहीं दिया। उन्होंने इतना ही कहा कि गोवा पुलिस की जांच अच्छी चल रही है।ो



प्रॉपर्टी के लिए हुई हत्या
सोनाली फोगाट के परिजनों ने आरोप लगाया था कि प्रॉपर्टी के लिए सोनाली की हत्या की साजिश रची गई है,  क्योंकि उसका PA सुधीर सांगवान प्रॉपर्टी के लालच में किसी परिजन को सोनाली के आसपास भी नहीं आने देता था। इसलिए गोवा पुलिस सोनाली फोगाट से जुड़ी हर प्रॉपर्टी जिसमें फ्लैट, फार्म हाउस, जमीन समेत उनके बैंक खातों पर भी जांच करेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static