Sonali Phogat को जबरदस्ती दिए गए थे Drugs, गोवा के IG ने किए बड़े खुलासे

punjabkesari.in Friday, Aug 26, 2022 - 03:36 PM (IST)

हिसार: बीजेपी नेत्री सोनाली फोगाट की रहस्यमयी मौत का मामला और उलझता जा रहा है। प्राथमिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर जहां पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है तो वहीं अब गोवा पुलिस ने चौकाने वाला खुलासा किया है। गोवा के पुलिस के आईजी ओमवीर सिंह बिश्नोई ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस मामले में कई खुलासे किए हैं। उन्होंने बताया कि उपलब्ध साक्ष्यों और सीसीटीवी के आधार पर देखा गया है कि सुधीर सांगवान और सुखबिंदर ने क्लब में पार्टी करने के दौरान सोनाली को ने जबरदस्ती ड्रग्स पिलाई है। उन्होंने बताया कि सोनाली फोगाट को किसी ड्रिंक में मिलाकर कुछ पिलाया गया है। हालांकि अभी तक इस ड्रग्स का नाम अभी सामने नहीं आया है। 

 

सोनाली को बेसुध हालत में 2 घंटे तक बाथरूम में रखा गया

 

ओमवीर सिंह ने कहा कि सीसीटीवी में देखा गया कि इसके बाद सोनाली होश में नहीं थी और आरोपी उन्हें संभालते हुए नजर आए। इसके बाद एक बार फिर से सोनाली को दूसरे शॉर्ट्स में भी कुछ पिलाया गया। सीसीटीवी में दिखाई दिया कि आरोपी सोनाली को लेकर बाथरूम में गए और करीब 2 घंटे तक वहीं बैठे रहे। इन सबूतों के आधार पर दोनों के गिरफ्तार कर लिया गया है। हालांकि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने और सोनाली के परिवार की शिकायत के आधार पर पुलिस सुधीर और सुखविंदर के खिलाफ पहले ही हत्या की धारा के तहत मुकदमा दर्ज कर चुकी है। फिलहाल पुलिस दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड हासिल करेगी, ताकि आरोपियों को मौके पर ले जाकर एफएसएल की टीम द्वारा जांच की जा सके।

 

पढ़ें सोनाली फोगाट से जुड़ी बड़ी खबरें

Sonali Phogat Cremation: पंचतत्व में विलीन हुई सोनाली फोगाट , बेटी यशोधरा ने दी मां को मुखाग्नि

बड़ी खबर: गिरफ्तार किए गए सोनाली के PA सुधीर सांगवान और सुखविंदर

Sonali Phogat की PM रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा, डॉक्टरों ने हत्या की ओर किया इशारा

गोवा पुलिस ने Sonali Phogat की हत्या का मामला किया दर्ज

 

 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Gourav Chouhan

Related News

static