सोनम मलिक ने देश को दिलाया ब्रॉन्ज मेडल, परिजन और कोच ने फोन कर दी बधाई, गांव में खुशी का माहौल

punjabkesari.in Friday, Oct 06, 2023 - 10:48 PM (IST)

गोहाना(सुनील जिंदल): चीन में हो रहे एशियन गेम्स में भारत की पदक तालिका 91 तक पहुंच चुकी है। भारत को कुल सौ पदक आने की पूरी पूरी उम्मीद है। हरियाणा के खिलाड़ियों ने इस एशियन गेम्स में अपना बेहतर प्रदर्शन दिखा कर 22 मेडल पर कब्जा किया है। आज गोहाना के मदीना गांव की रहने वाली 21 वर्षीय सोनम मलिक ने कुश्ती महिला पहलवान ने एशियन गेम्स में 62 किलो भार में ब्रांज मेडल जीता है। सोनम मलिक ने यह मेडल चीन की महिला पहलवान को हराकर जीता है। उसकी  जीत से परिवार में खुशी का माहौल है। वहीं परिजन और कोच ने वीडियो काल कर बधाई दी और जीत पर खुशी भी जाहिर की।

PunjabKesari

सोनम के कोच और माता पिता ने बताया कि उसकी बहुत ही अच्छी तैयारी थी, थोड़ा सा मलाल है कि वह गोल्ड से चूक गई। मगर उन्हें खुशी है कि सोनम ने ब्रॉन्ज मेडल जीता है। उसका यह इंटर नेशनल सीनियर का पहला मेडल है। आगे सोनम से उम्मीद है आने वाले वर्ल्ड चैंपियनशिप में मेडल जीत कर ओलंपिक में खेले और देश के लिए मेडल हासिल करे वे आज बहुत खुश है। उसके आने पर उसका जोरदार स्वागत किया जाएगा। वहीं सोनम से परिवार और कोच ने वीडियो कॉल कर बधाई दी।

सोनम मलिक रियो कांस्य पदक विजेता पहलवान साक्षी मलिक के वर्ग भार में खेलती है। पिछले ओलंपिक में साक्षी मलिक को पटखनी देकर सोनम मलिक ने ओलंपिक का कोटा हासिल किया था। सोनम मलिक ने क्रेडिट और जूनियर में कई मेडल जीते है। यहीं पर नेता जी सुभाष कुश्ती अकेडमी में अभ्यास भी करती है। सोनम की इस जीत पर कोच अजमेर मलिक और माता पिता अपनी बेटी पहलवान की जीत पर खुश है।

           (हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
           (हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 

 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ajay Kumar Sharma

Related News

static