मंत्री अनिल विज के आदेशों को ठेंगा दिखाने का दम रखते हैं सोनीपत के CMO!

punjabkesari.in Tuesday, Jul 16, 2019 - 04:22 PM (IST)

सोनीपत (पवन राठी): सोनीपत के सीएमओ स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के आदेशों को ठेंगा दिखाने का काम करते दिखाई दे रहे हैं। दरअसल इस महीने डॉक्टरों के तबादले को रोकने का काम  सोनीपत के सीएमओ डॉक्टर अश्विनी कर रहे हैं। मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि अनिल विज ने जो आदेश दिए है उनकी दोबारा समीक्षा की जाएगी। साथ ही कहा कि किस डॉक्टर की जरुरत है उस हिसाब से लिखित में रिपोर्ट भी ली जाएगी।

बता दें कि विवाद डॉक्टर जय किशोर के नाम से चल रहा है जो एनएचएम अधिकारी बनाए गए थे, जिसके लिए सरकार के आदेशों में उन्हें उस पद से हटाने का आदेश मिल चुके हैं। लेकिन सोनीपत सीएमओ मंत्री के आदेशों को ही नहीं मान रहे हैं और वह कह रहे हैं कि समीक्षा कर रिपोर्ट दी जाएगी उसके बाद तय होगा कि किस डॉक्टर की जरुरत है।

साथ ही बताया कि डॉक्टर जयकिशोर एनएचएम अधिकारी का पद नही छोड़ रहे है, पूरा जिस पर विवाद हो रहा है लेकिन सीएमओ का कहना है कि जयकिशोर से लिखित में रिपोर्ट ली जाएगी। वहीं अनिल विज खुद इस मामले में कह चुके है कि आदेशों का  पालन नही हुई तो डॉक्टर के खिलाफ विभागीय कार्यवाही की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Naveen Dalal

Related News

static