सोनीपत: फैक्ट्री में लगी भयानक आग, लाखों रूपये का सामान जलकर खाक

punjabkesari.in Friday, Apr 08, 2022 - 11:50 AM (IST)

सोनीपत (सन्नी) : सोनीपत के कुंडली औद्योगिक क्षेत्र में स्थित एक फैक्ट्री में अज्ञात कारणों के चलते ही भयानक आग लग गई। फैक्टी में प्लॉट नंबर 111-112 में राघव लाइफ़स्टाइल प्रोडक्ट नाम से फैक्ट्री है, जिसकी सूचना फायर ब्रिगेड के अधिकारियों को दी गई। सूचना मिलने के बाद सोनीपत खरखोदा व आसपास की करीब 12 गाड़ियों को बुलाया गया।

PunjabKesari
वहीं आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। आग लगने से फैक्ट्री में रखा लाखों का सामान जलकर राख हो चुका है। गनीमत यह रही कि कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। फैक्ट्री में टूथपेस्ट बनाने का काम होता था।

फायर विभाग के कर्मचारी ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि कुंडली औद्योगिक क्षेत्र में स्थित फैक्ट्री में आग लग गई है। सूचना के बाद 12 गाड़ियों को मौके पर बुलाया गया और घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static