कबाड़ की दुकान चलाने वाले का अपहरण, खेत में ले जाकर किया ऐसा कांड, पुलिस भी हैरान

punjabkesari.in Monday, Apr 14, 2025 - 04:57 PM (IST)

सोनीपत (सन्नी मलिक) : सोनीपत के गांव मुरथल में उस समय सनसनी फैल गई, जब गांव में कबाड़ी की दुकान चलाने वाले युवक का कार सवारों ने अपहरण कर लिया। अपहरणकर्ताओं ने उन्हें नांदनौर के खेतों में ले जाकर पीटा और धमकी दी। पीड़ित के भाई सूचना पर पुलिस हरकत में आई। पुलिस ने कार्रवाई शुरू की तो आरोपी कबाड़ी को छोड़कर भाग गए। पुलिस ने मामले में 2 सगे भाइयों सहित 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। 

ये है मामला

जानकारी के अनुसार उतर प्रदेश के जिला बरेली के गांव मंडौरा निवासी अनीस ने बताया कि वह अपने भाई लालू अली के साथ मुरथल में कबाड़ी की दुकान चलाते हैं। वह शनिवार को दुकान पर थे। शाम 6 बजे काले रंग की क्रेटा गाड़ी वहां आई। कार सवार 4-5 युवकों ने उन्हें कार जबरदस्ती कार में डाल लिया, जिसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। दूसरी ओर अपहरण की सूचना उनके भाई ने डायल-112 पर दी, जिसके बाद पुलिस भी सक्रिय हो गई। युवकों ने अनीस को नांदनौर गांव के खेतों में ले जाकर केबल के तार से पीटा। युवक उन पर जबरदस्ती चोरी का माल खरीदने की हामी भरने का दबाव डाल रहे थे। मना करने पर आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी। 

इसके बाद युवक उन्हें गाड़ी में डाल कर मुरथल की ओर ले आए। वह उन्हें मुरथल क्षेत्र में छोड़ गए। इसी दौरान तलाश कर रही पुलिस ने उन्हें मिल गई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद पांच आराेपियों को गिरफ्तार कर लिया, जिनकी पहचान गांव भिगान निवासी मनोज, सुनील, राहुल, रितिक और गांव नांदनौर निवासी तारीफ के तौर पर हुई है। पुलिस ने आरोपियों को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। 

5 आरोपियों को किया गिरफ्तारः पुलिस प्रवक्ता  

इस मामले पर सोनीपत पुलिस प्रवक्ता रविंद्र कुमार ने बताया कि गांव मुरथल में एक शख्स के अपहरण कर उसके साथ मारपीट करने की सूचना मिली है। उन्होंने कहा कि इस मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जिन्हें कोर्ट में  पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static