पहले डंडों से पीटा, फिर पैर पकड़कर घसीटा... बस अड्डा परिसर में की युवक की बेरहमी से हत्या

punjabkesari.in Friday, May 16, 2025 - 03:43 PM (IST)

सोनीपत (सन्नी मलिक) : सोनीपत शहर में लगातार दूसरे दिन हत्या की वारदात सामने आई है। बस अड्डा परिसर के अंदर एक युवक की देर रात लाठी से पीटकर बेरहमी से हत्या कर दी गई। सुबह घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पुलिस हमलावर की तलाश में जुट गई है।

हमलावर की नहीं हुई पहचान

जानकारी के अनुसार सोनीपत बस अड्डा परिसर में एक युवक का खून से लथपथ शव पड़ा देखा गया, जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि मृतक के शरीर पर लाठी-डंडों से वार के गंभीर निशान थे, जिससे स्पष्ट है कि उसे पीट-पीटकर मौत के घाट उतारा गया है। इसके बाद पैरों से पकड़कर लाश को घसीटते हुए ले गया। यह पूरी वारदात वहां लगे CCTV कैमरे में कैद हुई है।

मृतक की आयु करीब 35 वर्ष बताई जा रही है, लेकिन अब तक उसकी पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने सीसीटीवी खंगाले तो पता लगा कि देर रात करीब 11 बजकर 54 मिनट पर एक संदिग्ध बस अड्डे में आ रहा है। पुलिस की प्रारंभिक जांच में मामला आपसी झगड़े का प्रतीत हो रहा है। सीसीटीवी फुटेज खंगालने और आसपास के लोगों से पूछताछ का सिलसिला जारी है।

लाठी से हमला कर की हत्याः एसीपी

इस मामले पर एसीपी राहुल देव ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह हत्या लाठी से हमला कर की गई लगती है। मामले में जल्द पटाक्षेप किया जाएगा। पुलिस सीसीटीवी खंगालने के साथ ही फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट की टीम को बुलाकर सबूत जुटाए हैं।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static