Sonipat Crime: मुरथल के सुखदेव ढाबे पर युवकों पर चाकु से हमला, गंभीर घायल
punjabkesari.in Wednesday, Feb 05, 2025 - 01:19 PM (IST)
डेस्कः सोनीपत के मुरथल में स्थित मशहूर सुखदेव ढाबे पर देर रात खाना खाने आए युवकों पर चाकुओं से हमला कर दिया गया। हमले के बाद ढाबे पर हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है।
खाना खाने आए थे युवक
जानकारी के अनुसार बीती राक सोनीपत के पिनाना गांव निवासी सागर अपने दोस्तों कपिल, रितेश, अंकित और सोनू के साथ ढाबे पर खाना खाने आया था। वे सभी एक शादी समारोह से लौट रहे थे। इस दौरान सागर और रितेश अपने दोस्तों के साथ खाना ऑर्डर करने के बाद ढाबे के सामने फोटो खींच रहे थे।
कुछ देर बाद जब वे बाथरूम गए तो वहां पहले से ही 5-6 युवक मौजूद थे और गलती से टक्कर लगने के कारण मामूली बात पर कहासुनी हो गई। मामला बढ़ने से बचाने के लिए वे ढाबे के बाहर पहुंचे लेकिन वहां खड़े 2 लड़के फिर से बहस करने लगे। इसी दौरान कुछ अन्य युवक भी मौके पर पहुंच गए और दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई। इस मारपीट में सागर उर्फ हैप्पी और कपिल पर चाकुओं से हमला कर दिया गया।
पीजीआई रोहतक रेफर किए घायल युवक
ढाबे पर मौजूद अन्य लोगों ने बीच-बचाव कर दोनों युवकों को बचाया, लेकिन आरोपियों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी और हथियार लेकर वहां से फरार हो गए। इसके बाद कपिल और सागर को उपचार के लिए बीपीएस खानपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से कपिल की गंभीर हालत को देखते हुए उसे पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया गया। घटना की सूचना मिलते ही मुरथल थाना पुलिस हरकत में आई और HC जोगिंदर और EHC अशोक की टीम अस्पताल पहुंची।
पुलिस ने दर्ज किया केस
डॉक्टरों की MLR रिपोर्ट में दोनों घायलों को गंभीर चोटें लगने की पुष्टि हुई। इसके बाद सागर ने अपने बयान दर्ज कराए, जिसके आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। मुरथल थाना प्रभारी ने कहा कि आरोपियों की पहचान के लिए ढाबे और आसपास लगे CCTV कैमरों की जांच की जा रही है। जल्द ही हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)