NH 44 पर नशे में धुत युवकों ने मचाया हुड़दंग, कार की बोनट पर बैठकर छलका रहे थे जाम, पुलिस ने दबोचा

punjabkesari.in Wednesday, Sep 17, 2025 - 02:10 PM (IST)

सोनीपत (सन्नी मलिक): नेशनल हाईवे 44 पर 3 गाड़ियों में सवार नशे में धुत युवकों ने उत्पात और हुड़दंग मचाते हुए दिखाई दिए। इसका एक वीडियो सामने आई है। पुलिस ने इसकी सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची और सभी युवकों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया जहां से उन्हें जमानत मिल गई है।

जानकारी के अनुसार NH-44 दिल्ली से पानीपत रोड पर होटल सरोवर पोर्टिको के पास 3 गाड़ियों में आए 9 युवक सड़क सरेआम पर खड़ी करके हुड़दंगबाजी करके सार्वजनिक स्थान पर शान्ति भंग कर रहे थे। इस मामले की सूचना थाना बहालगढ़ को दी गई। सूचना मिलने पर ERV स्टाफ और पुलिस मौके पर पहुंचे और सभी नौजवान लड़कों को हिदायत दी गई। लेकिन लड़के अपनी हरकतों से बाज नहीं आये। पुलिस ने सभी लड़कों को काबू किया। 

पकड़े गए लड़कों की पहचान अभिषेक निवासी खटीक मोहल्ला गोहाना, विशाल गोहाना, कमल वर्मा निवासी नाहरा, तरुण वर्मा निवासी बख्तावरपुर दिल्ली, अमित निवासी गढ़ी सरायनामदार गोहाना, रवि सोनीपत पानीपत मोड गोहाना, साहिल निवासी गढ़ी सरायनामदार खां गोहाना, अक्षय निवासी विश्वकर्मा कालोनी महम रोड गोहाना और लवीश वासी मोहाना के तौर पर हुई है।

पुलिस ने जांच में पाया कि नौजवान लड़के शराब पिये हुए थे और ये किसी भी संज्ञेय अपराध को घटित कर सकते थे। साथ में पुलिस ने तीनों कारों को कब्जा में लिया। इस घटना का भारतीय न्याय संहिता की विभन्न धाराओं के तहत थाना बहालगढ़ मे अभियोग दर्ज किया गया और पुलिस ने सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया जहां से उन्हें जमानत मिल गई है।

पुलिस प्रेस प्रवक्ता रविंद्र कुमार ने कहा कि 3 गाड़ियों में आए 9 युवक सड़क सरेआम पर खड़ी करके उत्पात मचा रहे थे। इसकी सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे और सभी युवकों को काबू किया। उन्होंने कहा कि सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया जहां से उन्हें जमानत मिल गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static