Haryana: ट्रांसफार्मर की स्पॉटिंग तार बना काल, करंट लगने से बाप-बेटे की मौत, खेत में पानी देने गए थे दोनों

punjabkesari.in Saturday, Oct 25, 2025 - 06:00 PM (IST)

सोनीपत (सन्नी मलिक) : सोनीपत के गांव जाटी कलां के रहने वाले पिता-पुत्र की गांव के खेतों में करंट लगने से मौत हो गई। हादसे की सूचना गांव और आसपास के इलाके में आग की तरह फैल गई। मृतक प्रेम सिंह उम्र 46 साल और उसका बेटा मनोज उम्र 26 साल बताए जा रहे हैं। पुलिस ने प्रेम सिंह के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवाया तो ग्रामीण मनोज को लेकर दिल्ली के निजी में लेकर पहुंचे जहां उसकी भी सांसे थम चुकी थी। सोनीपत कुंडली थाना पुलिस हादसे की गंभीरता से जांच कर रही है।

जानकारी के अनुसार सोनीपत के गांव जाटी कलां का रहने वाला 46 साल का किसान प्रेम सिंह अपने इकलौते बेटे मनोज जिसकी उम्र लगभग 26 साल के साथ अपने खेत में पानी देने गया था, लेकिन वहां पर लगे ट्रांसफार्मर की स्पॉटिंग तार में करंट था तो दोनों पिता पुत्र उसकी चपेट में आ गए और जैसे ही दोनों उसकी चपेट में आए तो आसपास के खेतों में काम कर रहे ग्रामीणों ने यह देखा तो इसकी सूचना गांव में पहुंची। 

भारी संख्या में उन्हें बचाने के लिए ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस को इसकी सूचना दी। ग्रामीणों ने मौके पर देखा कि प्रेम सिंह ने दम तोड़ दिया था जबकि मनोज की सांसे चल रही थी। ग्रामीण मनोज को दिल्ली के एक निजी अस्पताल में लेकर पहुंचे, जहां उसकी मौत हो गई। दूसरी ओर पुलिस ने प्रेम सिंह के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंपा, जबकि मनोज के शव को पोस्टमार्टम दिल्ली में कराया जाएगा।

इस हादसे की जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता रविंद्र कुमार ने बताया कि गांव जाटी कलां के खेतों में काम करने गए पिता-पुत्र की करंट लगने से मौत होने की सूचना पुलिस को मिली थी। दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराया गया है और परिजनों की शिकायत पर 194 की कार्रवाई की गई है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static