Sonipat News: DFSC अधिकारी के साथ दो युवतियों ने की मारपीट, कार्यालय में की तोड़फोड़
punjabkesari.in Tuesday, Feb 04, 2025 - 08:08 PM (IST)
सोनीपत (सन्नी मलिक) : जिला खाद्य एवं पूर्ति नियंत्रक (DFSC) के कार्यालय में घुसकर युवती ने हंगामा कर दिया। आरोप है कि एक युवती ने डीएफएससी के कार्यालय में घुसकर तोड़फोड़ की और मारपीट कर दी। उसकी सहेली भी उसके साथ थी। डीएफएससी की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
ये है मामला
इस मामले को लेकर डीएफएससी हरवीर सिंह ने सिविल लाइन थाना पुलिस को बताया कि सोमवार को वह अपने कार्यालय में थे। तभी 2 युवतियां राशन कार्ड और परिवार पहचान पत्र को लेकर जानकारी लेने उनके कार्यालय में आई थीं। इनमें से युवती 3-4 बार उनके कार्यालय में आई। दोनों युवतियों को राशन कार्ड से जुड़ी प्रक्रिया के बारे में पहले ही विस्तार से जानकारी दे दी थी। फिर अचानक एक युवती फिर से उनके कार्यालय में आई। उसने उनसे पूछा कि उसे समाधान शिविर में जाकर क्या बताना है। उन्होंने उसे फिर से पूरी प्रक्रिया के बारे में बता दिया। उसके बाद वह दरवाजे के पास चली गई। तभी वह अचानक वापस आई और उनकी मेज को धक्का मारा। जिसके चलते वहां रखा पानी का ग्लास, फोन व अन्य सामान फर्श पर गिर गए।
डीएफएससी ने आरोप लगाया कि तभी युवती ने थप्पड़ मारने शुरू कर दिए। साथ ही शोर मचाने लगी। उसकी आवाज सुनकर अधीक्षक उनके कार्यालय में आई। साथ ही अन्य कर्मी भी आ गए। उनके सामने भी युवती ने हमला किया। उन्होंने किसी तरह युवती को पकड़ा। बाद में पता लगा कि युवतियों के नाम सोनिया व मोनिका है। डीएफएससी ने आरोप लगाया कि किसी सोची-समझी साजिश के तहत यह वारदात की गई है। उन्होंने मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
मामले की जांच शुरूः थाना प्रभारी
थाना प्रभारी सतबीर सिंह ने कहा कि डीएफएससी की तरफ से मारपीट करने की शिकायत मिली है। शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। उन्होंने कहा कि पुलिस मे मामले में गहनता से जांच की जा रही है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)