सोनीपत पुलिस का एक्शन लगातार जारी: अवैध शराब बार पर की छापेमारी, संचालक समेत 10 युवा हिरासत में

punjabkesari.in Friday, Sep 22, 2023 - 10:31 AM (IST)

सोनीपत (सन्नी) : हरियाणा पुलिस ने ठाना है, हरियाणा को नशा मुक्त बनाना है। इसी के तहत सोनीपत पुलिस लगातार युवाओं को नशे की लत लगाने वाले नशे के कारोबार पर शिकंजा कस रही है और शहर के उन ठिकानों पर छापेमारी हो रही है जहां नशे का कारोबार हो रहा है।

आज सोनीपत क्राइम ब्रांच की टीमों ने कुंडली थाना पुलिस के साथ मिलकर गांव बरोटा सफियाबाद रोड पर चल रहे रॉयल किंग कैफे एंड रेस्टोरेंट में छापेमारी की तो पुलिस के आला अधिकारियों की आंखे फटी की फटी रह गई। इस रेस्टोरेंट में युवाओं द्वारा अवैध रूप से शराब परोसने का काम चल रहा था और  इसको चलाने वाला संचालक  युवा पीढ़ी को नशे की दलदल में धकेल रहा था। पुलिस ने यहां से भारी मात्रा में अवैध शराब की बोतलें बरामद की और संचालक सहित 10 युवाओं को हिरासत में लिया गया है। पुलिस अब इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।

एसीपी राहुल देव ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि गांव बरोटा सफियाबाद रोड पर रॉयल किंग कैफे एंड रेस्टोरेंट में अवैध रूप से शराब परोसने का काम किया जाता है, जिस आधार पर हमने कई टीमों का गठन किया और यहां रेड की तो यहां अवैध रूप से शराब परोसने का काम किया जा रहा था। इनके पास कोई भी आबकारी विभाग का लाइसेंस नहीं था। हमने कई युवाओं को भी हिरासत में लिया है और संचालक को भी हिरासत में लिया गया है। आबकारी विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे हैं और अब आगामी कारवाई की जा रही है।

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static