Sonipat Encounter: सोनीपत में पुलिस मुठभेड़ में 2 कुख्यात बदमाश घायल, दोनों 20-20 हजार के इनामी
punjabkesari.in Thursday, Apr 24, 2025 - 05:50 PM (IST)

सोनीपत (सन्नी मलिक): सोनीपत जिले के खरखौदा क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ में 2 कुख्यात बदमाश घायल हुए। ये बदमाश लूट, हत्या समेत कई संगीन वारदातों में वांछित चल रहे थे और इन दोनों पर 20-20 हजार रुपए का इनाम घोषित था। पुलिस मौके पर छानबीन में लगी है।
मुठभेड़ में दोनों बदमाश घायल
जानकारी अनुसार, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि छिछड़ाना निवासी संदीप और गोहाना के रिंढ़ाना गांव का रहने वाला दीपक सांपला की तरफ से खरखौदा की ओर आ रहे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस ने घेराबंदी कर दी। मौके पर पहुंचते ही दोनों बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली लगने से दोनों बदमाश घायल हो गए। फिलहाल घायल बदमाशों का खरखौदा के नागरिक अस्पताल में इलाज चल रहा है।
दोनो बदमाशों पर कई मामले दर्ज
पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और दोनों से पूछताछ की तैयारी में जुटी है। इन दोनों बदमाशों ने सोनीपत जिले में भी आधा दर्जन से अधिक वारदातों को अंजाम दिया था। दोनों बदमाशों के खिलाफ सोनीपत के विभिन्न थानों में हत्या, हत्या का प्रयास और लूट समेत अन्य गंभीर अपराधों के मामले दर्ज हैं।
दोनों बदमाशों पर कई मामले दर्जः डीसीपी
मुठभेड़ की जानकारी देते हुए डीसीपी क्राइम नरेंद्र सिंह ने बताया कि हमारी क्राइम ब्रांच की टीमों को संयुक्त रूप से एक सूचना मिली थी कि गोहाना में एक रात में कई वारदातों को हत्या को अंजाम देने के आरोपी खरखोदा थाना क्षेत्र में मौजूद है। इस सूचना पर जब इनको पकड़ने के लिए रेड की गई तो इन्होंने पुलिस पर फायर किया तो जवाबी कार्रवाई में इनके भी पैर में गोली लगी है। गिरफ्तार आरोपी संदीप और दीपक है कि गोहाना के अलग अलग गांवों के रहने वाले है। इन्होंने एक ही रात में हत्या, लूट और फिरौती मांगने की कई वारदातों को अंजाम दे रखा था।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)