सोनीपत पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, ऑनलाइन एमटीपी किट बेचने वाला आरोपी गिरफ्तार

punjabkesari.in Friday, Feb 28, 2025 - 05:27 PM (IST)

सोनीपत (सन्नी मलिक) : सोनीपत की सीआईए वन टीम के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है। पुलिस ने अवैध तरीके से ऑनलाइन एमटीपी किट बेचने वाली एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी रितेश उर्फ गोलू भागलपुर बिहार का रहने वाला है। आरोपी ने अवैध तरीके से कंपनी बनाई थी जिसके माध्यम से वह एमटीपी किट बेचता था। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर 6 दिन के रिमांड पर लिया है।

गुप्त सूचना के आधार पर की कार्रवाई

जानकारी के अनुसार सोनीपत के पीएनटी अधिकारी को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ निजी कंपनियां अवैध तरीके से एमटीपी किट ऑनलाइन बेच रही हैं। इस सूचना के बाद डीसीओ संदीप हुडा ने बिहार कि कंपनी मां तारा मार्केट मे एमटीपी किट के लिए एक ऑनलाइन ऑर्डर किया और किसी डॉक्टर की कोई पर्ची भी नहीं मांगी गई। 12 फरवरी को यह ऑनलाइन ऑर्डर किया और बीती 21 फरवरी को बिहार की मार्केट से सोनीपत ई कार्ड के माध्यम से सोनीपत पहुंचा, जिसके बाद पहले ही बनाई गई टीम ने डिलीवरी करने वाली कंपनी के माध्यम से किट को बरामद किया था। एमटीपी किट बरामद करने के बाद इसकी सूचना सेक्टर 27 थाना को पूरे मामले की सूचना दी गई और मां तारा मार्केट के नाम मुकदमा दर्ज कराया गया था, जिसके बाद सीआईए वन को इसकी जांच सौंपी गई और आरोपी को बिहार से गिरफ्तार किया गया है।

आरोपी पर हरियाणा में  5 से 6 मुकदमे दर्जः डीसीपी

मामले में जानकारी देते हुए डीसीपी क्राइम नरेंद्र कादयान ने कहा कि सोनीपत सीआईए वन ने एक आरोपी रितेश उर्फ गोलू को भागलपुर बिहार से गिरफ्तार किया है जो मां तारा मार्केट के नाम से कंपनी चलता था और अवैध तरीके से ऑनलाइन एमटीपी किट बेचने का काम करता था। यह पूरे देश में 250 एमटीपी किट भेज चुका है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में इस पर 5 से 6 मुकदमे दर्ज हैं। आरोपी को कोर्ट में पेश करें रिमांड पर लिया गया है। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static