सोनीपत के मुकुल दहिया ने पहली बार मुंबई समुद्र में की स्वीमिंग, रच दिया ये इतिहास

punjabkesari.in Sunday, Nov 24, 2024 - 01:57 PM (IST)

हरियाणा डेस्कः हरियाणा के सोनीपत जिले के खरखौदा के थाना कलां गांव के रहने वाले मुकुल दहिया ने इतिहास रचा। दरअसल, मुकुल दहिया ने मुंबई समुद्र में एल्फेंटा टापू से गेटवे ऑफ इंडिया तक की 12 किलोमीटर तक तैराकी की। इसको दहिया ने 3 घंटा 36 मिनट का समय लगा। एसोसिएशन की ओर से स्वीमर मुकुल दहिया को ट्रॉफी से सम्मानित किया गया। स्वीमर मुकुल दहिया ने पहली बार समुंद्र में स्वीमिंग की है। 

अपने बेटे पर गर्वः पिता

 तैराक बेटे की उपलब्धि पर पिता ने अपनी खुशी जाहिर की। तैराक मुकुल दहिया के पिता पूर्व सरपंच बलराम दहिया ने कहा कि उनका बेटा समुद्र में तैराकी कर रहा है। इससे वे बेहद खुश हैं और उन्हें अपने बेटे पर गर्व होता है। मुकुल के पिता और परिवार के साथ गांव के लोगों ने उनका स्वागत किया।

दिल्ली में की थी 10 किलोमीटर तक तैराकी

ट्रॉफी मिलने के बाद मुकुल दहिया ने कहा कि इससे पहले दिल्ली में स्विमिंग प्रतियोगिता में 10 किलोमीटर तैराकी कर सिल्वर मैडल जीता था। उन्होंने कहा कि उनकी इच्छा थी कि वे समुद्र में तैराकी करें। इसके लिए एल्फेंटा से गेटवे ऑफ इंडिया की दूरी तक स्विमिंग के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था और 12 किलोमीटर तक सफलतापूर्वक तैराकी की। 

दहिया ने यह दूरी सफलतापूर्वक पूरीः नेवी ऑफिसर

इस मौके पर नेवी ऑफिसर संतोष पाटिल ने बताया कि मुकुल दहिया ने यह दूरी सफलतापूर्वक पूरी की है, जिसमें उसे सफलता मिली है। बता दें कि मुंबई समुद्र में तैराकी प्रतियोगिता के लिए सरकार ने नौसेना के अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई थी। इस स्विमिंग इवेंट की 6 ऑफिसर निगरानी कर रहे थे और इस स्विमिंग इवेंट में मेडिकल फेसिलिटी भी उपलब्ध कराई गई थी।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static