कांग्रेस MLA के कपड़ों पर स्पीकर को आपत्ति: बोले- विरोध जताना अलग बात, सदन की मर्यादा जरूरी
punjabkesari.in Tuesday, Jan 30, 2024 - 02:57 PM (IST)

चंडीगढ़ : हरियाणा विधानसभा के स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता ने फरीदाबाद NIT से कांग्रेस विधायक नीरज शर्मा के कपड़ों पर आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा कि एक विधायक की गरिमा होती है और उसे विधायक को उसे गरिमा को बनाए रखना चाहिए। इस तरह कपड़े उतारने या बदलने का काम सही नहीं है। गौर रहे कि विधायक नीरज शर्मा ने विधानसभा स्पीकर को चिट्टी लिख अपनी चोली पहन के आने के लिए गुजारिश की है, जिसपर विधासभा स्पीकर मे स्पष्ट तौर पर मना कर दिया है।
विधासभा स्पीकर ने कहा कहा है कि उन्हें ऐसे कपड़ों के साथ विधानसभा में एंट्री नहीं दी जाएगी। स्पीकर ने कहा कि विधायक को बजट सत्र के दौरान मर्यादित कपड़ों में ही प्रवेश दिया जाएगा। स्पीकर ने IAS एसोसिएशन का उदाहरण देते हुए कहा कि उन्होंने भी काले बिल्ले लगा कर विधानसभा में विरोध जताया था, उस समय भी सभी आईएएस को बाहर जाने को कह दिया गया था।
फरीदाबाद एनआईटी से विधायक नीरज शर्मा के कपड़े उतारने के मामले पर उन्होंने कहा कि एक विधायक की गरिमा होती है और उसे विधायक को उसे गरिमा को बनाए रखना चाहिए। इस तरह कपड़े उतारने या बदलने का काम सही नहीं है।बता दें कि इससे पहले भी विधायक नीरज शर्मा अपने विधानसभा क्षेत्र एनआईटी 86 की जन समस्याओं वाला चोला पहनकर गणतंत्र दिवस समारोह में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे थे। जैसे ही विधायक नीरज शर्मा सेक्टर-12 पहुंचे तो मुख्य द्वार पर पुलिसकर्मियों ने उन्हें अंदर जाने से रोक दिया और उनके साथ धक्का मुक्की शुरू कर दी।
नीरज शर्मा ने बकायदा अपना परिचय दिया और अपने पास आया हुआ निमंत्रण पत्र अधिकारियों को दिखाया, लेकिन इसके बावजूद उन्हें अंदर जाने नहीं दिया। नीरज शर्मा बार-बार कहते रहे कि उनके पास आमंत्रण पत्र है और गणतंत्र दिवस समारोह इस देश की आन बान शान का प्रतीक समारोह है, जिसमें उन्हें हिस्सा लेने से न रोका जाए। इसके बावजूद मौके पर मौजूद पुलिस प्रशासन ने उनका कोई भी तर्क नहीं सुना और भीतर जाने से रोक दिया।
कफन का कपड़ा भी किया था धारण
इससे पहले भी नीरज शर्मा ने गत 17 जनवरी को चंडीगढ़ में अपने वस्त्र उतार कर दो गज कफन का कपड़ा धारण कर लिया था। इस कपड़े पर विधायक नीरज शर्मा की विधानसभा की जन समस्याओं के चित्र छपे हुए हैं और उन समस्याओं के बारे में लिखा हुआ है। उनके पोस्टर पर भी तीन दिन पहले किसी ने कालिख पोत दी थी। उन्होंने पुलिस को मामले की शिकायत दी थी।