हरियाणा के पूर्व CM भजनलाल की पोती ने थाईलैंड में रचाई शादी, कांग्रेस MLA चंद्रमोहन की बेटी है दामिनी बिश्नोई

punjabkesari.in Wednesday, Aug 06, 2025 - 09:55 AM (IST)

हरियाणा डेस्क : हरियाणा के पूर्व CM चौधरी भजनलाल की पोती दामिनी बिश्नोई ने थाईलैंड में शादी रचाई। इस शादी में केवल परिवार के लोगों को ही बुलाया गया था। सगाई से लेकर शादी की सभी रस्में इसी महीने में ही थाईलैंड में की गईं। हालांकि इनकी रिंग सेरेमनी की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई, जिसके बाद शादी का खुलासा हुआ।

PunjabKesari

बता दें कि दामिनी पंचकूला से कांग्रेस विधायक चंद्रमोहन की बेटी हैं। वह इंग्लैंड में पढ़ाई कर रही थीं। अब उन्होंने थाईलैंड में शादी की। चंद्रमोहन अभी थाईलैंड में हीं हैं। सूत्रों के मुताबिक लौटने के बाद चंद्रमोहन बेटी की शादी का रिसेप्शन रखेंगे, जिसमें अपने राजनीतिक सहयोगियों को बुलाएंगे। दामिनी के पति का नाम प्रणेय है। शादी में कुलदीप बिश्नोई का परिवार भी शामिल होने गया था, लेकिन वे शादी होने के बाद घर लौट आए।

हालांकि मंगलवार देर रात मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी दिल्ली स्थित कुलदीप बिश्नोई के आवास पर पहुंचे। वहां उन्होंने कुलदीप को भतीजी दामिनी की शादी की शुभकामनाएं दीं और कुलदीप के बेटों भव्य व चैतन्य के हाल में पैदा हुए बच्चों को आशीर्वाद दिया। इस दौरान नलवा से विधायक रणधीर पनिहार भी मौजूद रहे।



कुलदीप बिश्नोई ने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर कर लिखा कि-  मैं हरियाणा के जनप्रिय माननीय मुख्यमंत्री नायब सैनी जी का हृदय की गहराईयों से आभार व्यक्त करता हूँ कि उन्होंने हमारे अनुरोध पर आज नई दिल्ली आवास पर रात्रि भोज को स्वीकार करते हुए बिश्नोई समाज में परंपरागत भोजन कड़ी-चूरमा को ग्रहण किया और बड़े ही अपनेपन से मेरे पोते-पोती को आशीर्वाद दिया। भव्य और विधायक भाई रणधीर पनिहार ने इस दौरान आदमपुर व नलवा की मांगों व समस्याओं को उनके समक्ष रखा और इसको लेकर मौके पर ही अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए। मैं दिल से आभारी हूँ कि उन्होंने अपने बहुत ही व्यस्त समय में से समय निकालकर पारिवारिक सदस्य के तौर पर हमें अनुग्रहित किया। प्रदेशहित में 24 घंटे तत्पर रहने वाले हंसमुख स्वभाव व बिना थकने वाले माननीय मुख्यमंत्री जी का पुन: आभार।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static