प्रधानमंत्री मोदी की मन की बात कार्यक्रम के बाद बोले जेपी नड्डा...

punjabkesari.in Sunday, Jul 28, 2019 - 09:12 PM (IST)

रोहतक (दीपक भारद्वाज): भाजपा के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दूसरे दिन भी कई कार्यक्रम में शिरकत की और बाद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को कार्यकर्ताओं के बीच बैठकर सुना। नड्डा ने कहा की मन की बात कार्यक्रम अक्टूबर 2014 में शुरू हुआ। लेकिन आज तक प्रधानमंत्री मोदी ने कभी भी इस कार्यक्रम में कोई राजनीतिक बात नहीं की। इस कार्यक्रम के माध्यम से देश समाज, सामाजिक कार्य व सामाजिक दृष्टि की बात कर देश को जोड़ने और आगे बढ़ाने का काम किया है।

PunjabKesari, Speek, Talk, Prime minister, Mind, Jp Nadda

उन्होंने मन की बात कार्यक्रम में हर मुद्दे को जन आंदोलन बनाया है और राजनीति से ऊपर उठकर देश को विकास के रास्ते पर ले जाने की बात की। मन की बात कार्यक्रम में विद्यार्थियों से आह्वान किया है कि किस तरह से वह नए आयाम छू कर देश को आगे बढ़ाने में अपना योगदान कर सकते है। जेपी नड्डा ने कहा कि जिस तरह से मन की बात कार्यक्रम में पूरे देश के सामने हरियाणा प्रदेश के जल संरक्षण करने के मुद्दे को उदाहरण के तौर पर रखकर पूरे देश से आह्वान किया है कि वह हरियाणा का अनुसरण करें। इसके लिए हरियाणा प्रदेश के लोग बधाई के पात्र हैं। अंतरिक्ष पर होने वाले क्विज कांटेस्ट के लिए विद्यार्थियों का आह्वान किया गया है कि वे इसकी तैयारी करें और इस क्विज कांटेस्ट में भाग लेकर अपनी प्रतिभा लोगों के सामने रखें। इससे पहले कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष में पौधारोपण स्वच्छता अभियान व सदस्यता अभियान भाग लिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Naveen Dalal

Recommended News

Related News

static