प्रदेश में वोट बनवाने के लिए आयोजित किया जाएगा विशेष अभियान

punjabkesari.in Thursday, Jul 18, 2019 - 07:51 PM (IST)

चंडीगढ (ब्यूरो): हरियाणा में आगामी विधानसभा चुनाव 2019 को स्वतंत्र, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न करवाने के सम्बन्ध में मुख्य निर्वाचन अधिकारी राजीव रंजन ने वीरवार को चंडीगढ़ में राज्य के मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। बैठक में सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से मतदान केंद्रों पर बू‌थ लेवल एजेंट नियुक्त करने का अनुरोध किया ताकि मतदाता सूचियों को त्रुटिरहित तैयार करवाया जा सके।

PunjabKesari, Special, Create, state, Assembly

उन्होंने बताया कि प्रदेश में 20 व 21 और 27 व 28 जुलाई को वोट बनवाने हेतु विशेष अभियान का आयोजन किया जा रहा है। इस अभियान के दौरान सभी बी.एल.ओ.अपने-अपने मतदान केन्द्र पर नए मतदाताओ के लिए फार्म भरवाने हेतू उपस्थ्ति रहेंगे। उन्होंने कहा कि इस बार सभी मतदाता सूचिओं को एकिकृत कर दिया गया है। एकीकृत ड्राफ्ट फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का 15 जुलाई 2019 को प्रकाशन कर दिया गया है।

PunjabKesari, Special, Create, state, Assembly

उन्होंने कहा कि पात्र व्यक्तियों को अपना नाम सूची में शामिल करवाने हेतु फार्म 6, अप्रवासी भारतीयों द्वारा फार्म 6ए, शुद्वियों हेतु फार्म 8, उसी निर्वाचन क्षेत्र में अन्य जगह नाम दर्ज करवाने हेतु फार्म 8ए तथा अपात्र के नाम कटवाने हेतु फार्म नं 7 भरना होगा।

PunjabKesari, Special, Create, state, Assembly

उन्होंने कहा कि इस अभियान के दौरान जो भी पात्र व्यक्ति 1 जनवरी 2019 को 18 वर्ष या उससे अधिक आयु को प्राप्त हैं या किसी कारणवश पहले के पुनरीक्षण प्रोग्राम और अद्यतन के दौरान भी अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज नहीं करवा पाए हैं, वे सभी इस पुनरीक्षण के दौरान अपना नाम पंजीकृत करवा सकते हैं। उन्होंने कहा कि प्रत्येक पात्र व्यक्ति अपना वोट बनवाने हेतु फार्म नं 6 के साथ पास पोर्ट साईज दो रंगीन फोटो, अपने निवास व आयु प्रमाण के साथ ऑनलाईन www.nvsp.in या ऑफलाईन के माध्यम से आवेदन कर सकते है।

PunjabKesari, Special, Create, state, Assembly


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Naveen Dalal

Related News

static